Varanasi: वाराणसी रोडवेज में शामिल होंगी राजधानी एक्सप्रेस बसें, लखनऊ का सफर होगा आसान

Varanasi Roadways Update: वाराणसी से लखनऊ जाने वाले यात्रियों के लिए बेहद अच्छी खबर है। अब इस रूट पर सफर में यात्रियों का चार से पांच घंटे समय बचेगा। इसके साथ ही वाराणसी और लखनऊ के बीच लगातार बसें परिचालित की जाएंगी। इससे लोगों को बस के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वाराणसी-लखनऊ के बीच राजधानी एक्सप्रेस बसें चलाने के लिए तमाम तैयारियां चल रहीं हैं।

रोडवेज बस डिपो के बेड़े में राजधानी एक्सप्रेस बसें आएंगी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • वाराणसी और लखनऊ के बीच नॉनस्टॉप बसें चलेंगी
  • राजधानी एक्सप्रेस बसों के परिचालन के लिए शासन से 200 करोड़ रुपए हुए हैं मंजूर
  • राजधानी एक्सप्रेस बस से लखनऊ का सफर आठ घंटे की जगह पांच घंटे में होगा पूरा

Varanasi News: नए साल में वाराणसी से लखनऊ का सफर सुगम होने वाला है। वाराणसी रोडवेज के बेड़े में राजधानी एक्सप्रेस बसें आने वाली हैं। इन बसों की खरीदारी एवं परिचालन के लिए शासन से 200 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। रोडवेज के अधिकारी का कहना है कि, वाराणसी और लखनऊ के बीच अब नॉनस्टॉप बसों का परिचालन किया जाएगा। वाराणसी जोन के सभी छह जिलों से लखनऊ के लिए हर समय बसें चलाई जाएंगी।

संबंधित खबरें

रोडवेज के रीजनल मैनेजर गौरव वर्मा का कहना है कि, वाराणसी जिले से राजधानी के लिए जल्द ही एक्सप्रेस बसों की सेवा शुरू की जाने वाली है। राजधानी एक्सप्रेस बसें चलने पर लखनऊ तक का सफर आठ घंटे के बजाए चार से पांच घंटे में भी तय हो जाएगा। बसों के परिचालन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं।

संबंधित खबरें

एयरपोर्ट से भी चलेंगी रोडवेज बसेंवाराणसी एयरपोर्ट से भी रोडवेज बसों का परिचालन किया जाएगा। लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट अथॉरिटी ने रोडवेज प्रबंधन बातचीत के बाद रोडवेज बसों के परिचालन की मंजूरी दे दी है। रोडवेज प्रबंधन का कहना है कि, पर्यटकों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क सह टिकट काउंटर खोला जाना है। यहीं से यात्री बसों की जानकारी हासिल कर पाएंगे और टिकट खरीद पाएंगे। अधिकारी ने बताया कि, रोडवेज प्रबंधन ने ग्रामीण रूटों पर इलेक्ट्रॉनिक बसों को चलाने का निर्णय लिया है। नई बसें परिचालित करने के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गईं हैं। रोडवेज प्रबंधन वाराणसी नगर से ग्रामीण क्षेत्रों तक नई इलेक्ट्रिक बसें परिचालित करने के लिए सर्वे शुरू हो गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed