138 घंटे, 42 मिनट तक गाया रामचरितमानस, दुनिया का सबसे लंबा गाना हुआ गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज

दुनिया भर के 100 से अधिक आधिकारिक ऑडियो चैनलों पर श्री रामचरितमानस गायन के पांच साल के प्रसारण के बाद डॉ जगदीश पिल्लई ने एक बार फिर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है।

डॉ. जगदीश पिल्लई (Facebook)

Ramcharitmanas Enters in Guinness World Records: श्री रामचरितमानस वैश्विक पहचान और मान्यता हासिल कर रहा है। इसने मील का पत्थर हासिल करते हुए दुनिया के सबसे लंबे गाने के तौर पर अपना नाम दर्ज कराया है। वाराणसी के डॉ जगदीश पिल्लई ने श्री रामचरितमानस को 138 घंटे, 41 मिनट और दो सेकंड तक गाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इस उपलब्धि के बाद रामचरितमानस को आधिकारिक तौर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया के सबसे लंबे गीत के रूप में दर्ज किया गया है।

मार्क क्रिस्टोफर ली और द पॉकेट गॉड्स के नाम था रिकॉर्ड

End Of Feed