Ramnagar Port : रामनगर बंदरगाह अब रेलवे के डबल ट्रैक से जुड़ेगा, इन 3 जगहों से गुजरेगी रेल लाइन

Varanasi News: वाराणसी में अब बंदरगाह को रेलवे ट्रैक से जोड़ा जाएगा। इसको लेकर कवायद तेज हो चुकी है। इसके लिए जमीन का अधिग्रहण भी कर लिया गया है। बहुत जल्द बंदरगाह रेलवे के डबल ट्रैक से जुड़ जाएगा। इससे परिवहन में काफी सहूलियत होगी। इससे उद्योग जगत के लोगों को काफी फायदा होगा।

रामनगर बंदरगाह, जो रेलवे डबल ट्रैक से जुड़ेगा

मुख्य बातें
  • आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा बंदरगाह
  • उत्तर-मध्य रेल लाइन के डबल ट्रैक से जल्द जुड़ेगा
  • रेल लाइन बिछाने के लिए चल रहा सर्वे

Ramnagar Port will Be Connected With Railway Track: रामनगर मल्टी मॉडल टर्मिनल बंदरगाह को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इस जगह प्रस्तावित व्यावसायिक गतिविधियों के लिए भारतीय अंतर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण (भाअजप्रा) ने 18 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया है। यह टर्मिनल जल्द ही उत्तर-मध्य रेल लाइन के डबल ट्रैक से जुड़ेगा। जिवनाथपुर स्टेशन से बंदरगाह तक बिछाई जाने वाली 8 किलोमीटर लंबी रेल लाइन पूर्वांचल के तीन जिलों से गुजरेगी। इनमें वाराणसी के जाल्हूपुर, टेंगरा, चंदौली के ताहिरपुर, हमीरपुर, पटनवा और मिर्जापुर के बरईपुर एवं गोरखपुर गांव शामिल हैं।

संबंधित खबरें

भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण वाराणसी के निदेशक राकेश कुमार का कहना है कि जिवनाथपुर रेल स्टेशन से रामनगर मल्टी मॉडल टर्मिनल तक रेलवे लाइन बिछाने के लिए सर्वे चल रहा है। रेल लाइन बिछाने के लिए मार्कर पत्थर गाड़े गए हैं। बहुत जल्द रेल लाइन बिछाने का काम शुरू हो जाएगा।

संबंधित खबरें

यह होगा रूट

जिवनाथपुर रेल लाइन से जुड़ जाने के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से रवाना होने वाली मालगाड़ी जीवनाथपुर होकर सीधे मल्टी मॉडल टर्मिनल तक पहुंच जाएगी। मालगाड़ी से कंटेनर में भरे माल आसानी से बंदरगाह तक पहुंच जाएंगे। व्यावसायिक गतिविधियों को तेज करने के लिए बंदरगाह के पास ही फ्रेट विलेज बनाया जाएगा। यहां माल स्टोरेज, सैंपलिंग और पैंकिंग होगी। फ्रेट विलेज व्यावसायिक गतिविधियों और प्रबंधन में मदद करेगा, जिससे माल ढुलाई समेत अन्य व्यावसायिक गतिविधियां एक छत के नीचे हो सकेंगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed