देखते ही देखते आग का गोला बनी बस, 40 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

अधिकारियों के मुताबकि, रात्पीनगर डिपो की बस में आग लगी थी, जिस पर काबू पा लिया गया। अधिाकरियों ने बताया, बस में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

बस में लगी आग (फाइल फोटो)

बनारस से गोरखपुर आ रही बस में बुधवार को बड़ी घटना हो गई। रास्ते में बस आग का गोला बन गई। आग लगते ही बस का ड्राइवर और कंडक्टर भाग निकले, जिसके बाद यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि इस भयानक हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

जानकारी के मुताबिक, हादसा गोरखपुर के बड़हलगंज के पटना चौराहे के पास हुआ। यहां जैसे ही बस पहुंची, बस से धुआं निकलने लगा, जब तक यात्री कुछ समझ पाते बस आग का गोला बन गई।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed