Varanasi Ropeway: रोप-वे को रेलवे और रोडवेज स्टेशन से जोड़ा जाएगा, यहां होंगे 3 एंट्री गेट

Varanasi News: वाराणसी में रोप-वे निर्माण को लेकर लगातार प्रारूप तैयार हो रहा है। नए प्रारूप के तहत रोप-वे को कैंट रेलवे, रोडवेज एवं बस स्टेशन से जोड़े जाने की योजना है। इसको लेकर काम शुरू हो चुका है। इसके अतिरिक्त अंडरपास भी बनाया जाएगा। इन कार्यों के लिए वीडीए की टीम काम कर रही है। संबंधित विभाग से एनओसी की प्रक्रिया भी चल रही है।

वाराणसी में रेलवे एवं रोडवेज स्टेशन से जुड़ेगा रोप-वे (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • कैंट में रेलवे, रोडवेज स्टेशन और सड़की की ओर होंगे एक-एक एंट्री गेट
  • शहरवासियों की सुविधा के लिए बनाया जाएगा अंडरपास
  • अंडरपास बनाकर दोनों स्टेशनों को जोड़ा जाएगा


Varanasi Ropeway Connectivity: शहर में प्रस्तावित रोप-वे से कैंट रेलवे और रोडवेज स्टेशन से जुड़ेगा। कैंट में रोप-वे के तीन एंट्री गेट होंगे। यह गेट रेलवे स्टेशन, रोडवेज स्टेशन और सड़क की ओर होंगे। अंडरपास भी बनाया जाएगा, जिससे लोगों की राह और सुगम हो जाए। रेलवे स्टेशन और रोडवेज से निकलते ही यात्री रोप-वे के माध्यम से अपने गंतव्य तक जा सकेंगे। वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) की टीम दिल्ली के कनॉट प्लेस की तरह रोडवेज से कैंट रेलवे स्टेशन तक अंडरग्राउंड कॉरिडोर बनाने की योजना में है।

संबंधित खबरें

अंडरपास बनाकर दोनों स्टेशनों को जोड़ा जाना है। चौका घाट लहरतारा फ्लाईओवर के दो पिलर के नीचे से अंडरपास बनाने के लिए सर्वे चल रहा है। अंडरपास की उपलब्धता की रिपोर्ट मिलने के बाद रेलवे से अनापत्ति प्रमाण-पत्र (एनओसी) लिया जाएगा। इससे यात्रियों का आवागमन सुगम होगा।

संबंधित खबरें

मार्च के दूसरे हफ्ते में शुरू होगा निर्माणवीडीए के मुताबिक अभी काम की जो रफ्तार है, उसके अनुसार मार्च के दूसरे हफ्ते से रोप-वे का निर्माण शुरू हो जाना चाहिए। इसका पहला स्टेशन कैंट परिसर में बनाया जाएगा। ऐसे में यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की कवायद जारी है। कैंट से गोदौलिया के बीच संचालित होने वाली रोप-वे परियोजना सर्वसुलभ होगी। इस रूट से यात्री गंगा घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर, संकटमोचन हनुमान मंदिर, कालभैरव जोड़े जाएंगे। इन जगहों पर सबसे अधिक लोगों का आवागमन होता है, इसलिए यह निर्णय लिया गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed