Varanasi Ropeway: रोप-वे को रेलवे और रोडवेज स्टेशन से जोड़ा जाएगा, यहां होंगे 3 एंट्री गेट
Varanasi News: वाराणसी में रोप-वे निर्माण को लेकर लगातार प्रारूप तैयार हो रहा है। नए प्रारूप के तहत रोप-वे को कैंट रेलवे, रोडवेज एवं बस स्टेशन से जोड़े जाने की योजना है। इसको लेकर काम शुरू हो चुका है। इसके अतिरिक्त अंडरपास भी बनाया जाएगा। इन कार्यों के लिए वीडीए की टीम काम कर रही है। संबंधित विभाग से एनओसी की प्रक्रिया भी चल रही है।
वाराणसी में रेलवे एवं रोडवेज स्टेशन से जुड़ेगा रोप-वे (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- कैंट में रेलवे, रोडवेज स्टेशन और सड़की की ओर होंगे एक-एक एंट्री गेट
- शहरवासियों की सुविधा के लिए बनाया जाएगा अंडरपास
- अंडरपास बनाकर दोनों स्टेशनों को जोड़ा जाएगा
अंडरपास बनाकर दोनों स्टेशनों को जोड़ा जाना है। चौका घाट लहरतारा फ्लाईओवर के दो पिलर के नीचे से अंडरपास बनाने के लिए सर्वे चल रहा है। अंडरपास की उपलब्धता की रिपोर्ट मिलने के बाद रेलवे से अनापत्ति प्रमाण-पत्र (एनओसी) लिया जाएगा। इससे यात्रियों का आवागमन सुगम होगा।
मार्च के दूसरे हफ्ते में शुरू होगा निर्माणवीडीए के मुताबिक अभी काम की जो रफ्तार है, उसके अनुसार मार्च के दूसरे हफ्ते से रोप-वे का निर्माण शुरू हो जाना चाहिए। इसका पहला स्टेशन कैंट परिसर में बनाया जाएगा। ऐसे में यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की कवायद जारी है। कैंट से गोदौलिया के बीच संचालित होने वाली रोप-वे परियोजना सर्वसुलभ होगी। इस रूट से यात्री गंगा घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर, संकटमोचन हनुमान मंदिर, कालभैरव जोड़े जाएंगे। इन जगहों पर सबसे अधिक लोगों का आवागमन होता है, इसलिए यह निर्णय लिया गया है।
इन चीजों को किया जाएगा शिफ्टकैंट स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित का कहना है कि रोप-वे का पहला स्टेशन का निर्माण कैंट स्टेशन पर होना है। इस कारण से पानी की टंकी, वाहन स्टैंड, कुछ जगहों पर सीवरेज, सिग्नल लाइन, अंडरग्राउंड केबल शिफ्ट किए जाने हैं। रोप-वे का निर्माण करने वाली कंपनी इन व्यवस्थाओं को सबसे पहले सुनिश्चित करेगी। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। बता दें कैंट स्टेशन परिसर में बनी पानी टंकी 43 साल पुरानी है। इसे तोड़ा जाना है। इससे सभी प्लेटफॉर्म पर वाटर बूथों को पानी आपूर्ति की जाती है। वैसे, यात्री आश्रय के पीछे दोबारा पानी टंकी बनाई जाएगी। इस टंकी की क्षमता 2 लाख 25 हजार लीटर है। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा का कहना है कि स्टेशनों को जोड़ने के लिए कॉरिडोर बनाने के लिए सर्वे जल्द पूरा हो जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited