Varanasi News : रूस-यूक्रेन युद्ध से दु:खी मनोविज्ञानी ने काशी आकर अपनाया हिंदू धर्म, बेहद दिलचस्‍प है पूरी कहानी

Varanasi News : हिंदू धर्म अपना चुके अनंतानंद बताते हैं कि वे रूस में साइकोलॉजिस्ट यानी मनोविज्ञानी हैं। वहीं, पर उनको काशी के पंडित वागीश शास्‍त्री के बारे में पता चला था और उन्‍हें मंत्रों के बारे में जानने की इच्‍छा हुई।

रूस के मनोवैज्ञानिक ने अपनाया हिंदू धर्म। (प्रतीकात्‍मक फोटो)

Varanasi News : रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध और वहां के हालात से दुनिया के सभी मुल्‍क वाकिफ हैं। इसी से परेशान होकर रूस के रहने वाले एंटोन एंड्रीव तंत्र ने भारत आकर हिंदू धर्म अपना लिया। वाराणसी के शिवाला स्थित एक पीठ में गुरुवार को अनुष्‍ठान का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यहां पर एंटोन ने तंत्र दीक्षा ली और अनंतानंद नाथ बन गए। उन्‍हें वाराणसी में गुरु मंत्र और कश्‍यप गोत्र मिला। बताते हैं कि वाराणसी के आशापति शास्‍त्री के साथ ही पंडित सत्‍यम शास्‍त्री और विनीत शास्‍त्री ने तंत्र दीक्षा दिलाई। एंटोन से अनंतानंद बने युवक ने बताया है कि उन्‍होंने हिंदू धर्म परमात्‍मा की शरण में जाने के लिए अपनाया है।

रूस में साइकोलॉजिस्ट हैं अनंतानंद

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदू धर्म अपना चुके अनंतानंद बताते हैं कि वे रूस में साइकोलॉजिस्ट यानी मनोविज्ञानी हैं। वहीं, पर उनको काशी के पंडित वागीश शास्‍त्री के बारे में पता चला था और उन्‍हें मंत्रों के बारे में जानने की इच्‍छा हुई तब उन्‍होंने हिंदू धर्म अपनाने का ठान लिया। काफी समय बाद जब अनंतानंद भारत पहुंचे तो उन्‍हें पता चला कि 2022 में पंडित वागीश शास्‍त्री का निधन हो चुका है। रूस के मनोवैज्ञानिक का कहना है कि मंत्रों की दीक्षा लेने के बीच उन्‍हें जो अनुभूति हुई है उसका व्‍याख्‍यान कर पाना मुश्किल है। अनंतानंद बन चुके एंटोन बताते हैं कि ये तो सनातन धर्म की शक्ति है, जिसके कारण मेरी मंत्रों की दीक्षा सफल हो सकी।

End Of Feed