Varanasi News: नए साल के जश्न में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, जातिगत टिप्पणी बनी मौत की वजह
Varanasi News: नए साल के जश्न से दौरान सिक्योरिटी गार्ड ने अधिवक्ता को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या का मुख्य कारण जातिगत टिप्पणी बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
नए साल के जश्न में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या
Varanasi News: जहां एक तरफ नए साल की शुरुआत कुछ लोगों के लिए खुशियां लेकर आई तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों के लिए साल की शुरुआत दर्दनाक रही है। उसी प्रकार से वाराणसी में नए साल की एक पार्टी से एक शख्स की हत्या की खबर सामने आई है। ये खबर लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के ताड़ीखाना तिराहे की है। यहां पास में स्थित एक लॉन में नए साल की पार्टी रखी गई थी। इस पार्टी में शामिल हुए एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। प्राप्त सूचना के अनुसार जातिगत टिप्पणी के कारण हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। इसके अलावा आरोपी द्वारा पार्टी में तीन राउंड की फायरिंग भी जानकारी सामने आई है। हत्या की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
नए साल की पार्टी में अधिवक्ता की हत्या
पुलिस के मुताबिक, ताड़ीखाना तिराहे के पास जिस लॉन में अधिवक्ता की हत्या हुई है वह गौरव सिंह का बताया जा रहा है। इस लॉन में अधिवक्ता राघवेंद्र सिंह जिनकी उम्र 36 साल है, अपने दोस्तों और कर्मचारियों के साथ पार्टी कर रहे थे। उसी दौरान गौरव सिंह के मकान के सिक्योरिटी गार्ड ने उन पर गोली चला दी और पार्टी में तीन राउंड की फायरिंग भी की।
जानकारी के अनुसार आरोपी ने अधिवक्ता पर अपनी लाइसेंस पिस्टल से हमला किया था। अधिवक्ता के दोस्त उन्हें तुरंत बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर लेकर गए। ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। जानकारी के अनुसार अधिवक्ता द्वारा जातिगत टिप्पणी से नाराज सिक्योरिटी गार्ड ने उन पर गोली चलाई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited