Varanasi: अगले महीने से खुल जाएगा सिगरा स्टेडियम, कई खेलों का हो सकेगा आयोजन

वाराणसी में स्थित सिगरा स्टेडियम का पुनर्विकास कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है। उम्मीद है कि अगले महीने से यहां खेल का अयोजन हो सकेगा। यहां कई प्रकार के खेलों का आयोजन करवाया जा सकता है।

सांकेतिक फोटो।

Sigra Stadium Varanasi: वाराणसी के सिगरा में स्थित डा. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में जुलाई से खेल शुरू हो जाएगा। पिछले दो साल से इसका पुनर्विकास कार्य चल रहा था, जिस वजह से यहां खेल नहीं हो पा रहा था। अब इसका काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है। स्टेडियम के संचालन व रखरखाव के लिए एजेंसी तय करने को लेकर टेंडर जारी हो चुका है। उम्मीद है कि इस जून के अंत तक इसका काम पूरा हो जाएगा, जिसके बाद जुलाई से यहां खेल शुरू हो जाएगा।

तीन चरणों में हो रहा काम

बता दें कि इस स्टेडियम का पुनर्विकास कार्य वाराणसी स्मार्ट सिटी को सौंपा गया था। वाराणसी स्मार्ट सिटी के पीआरओ शाकंभरी के अनुसार दो साल पहले जुलाई में सिगरा स्टेडियम के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास किया गया था। इसका काम तीन चरणों में हो रहा है। इसके तहत मल्टी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स तैयार किया गया है, जिसमें 51 इनडोर गेम हो सकते हैं। इसमें बास्केटबाल, हैंडबाल, बैडमिंटन, टेलब टेनिस, वेट लिफ्टिंग, कुश्ती, वालीबाल जैसे खेल होंगे और इसमें ओलिंपिक साइज का स्विमिंग पुल भी है।

कई तरह के खेलों का आयोजन

वहीं, दूसरे चरण में मल्टी स्टोरी हॉस्टल, शूटिंग रेंज, बाक्सिंग, जूडो जैसे खेल के लिए इंडोर हॉल बनाया गया है। साथ ही दूसरे चरण में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भी बना है। यहां खेलों के प्रशिक्षण की अंतरराष्ट्रीय सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाली भारतीय टीमों का कैंप लगाया जा सकता है।
End Of Feed