Varanasi: सावन में अबतक 88 लाख शिव भक्तों ने काशी के बाबा विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन पूजन

Shiva Devotees in Kashi Vishwanath Temple: रविवार रात से बाबा के दरबार के लिए लगी कतार सोमवार रात तक अनवरत चलती रही। कतार के हर कदम बाबा के चौखट तक पहुंचने के लिए आतुर थे।

Shiva Devotees in Kashi Vishwanath TempleShiva Devotees in Kashi Vishwanath TempleShiva Devotees in Kashi Vishwanath Temple

श्रावण माह के पांचवें सोमवार को शाम 7 बजे तक 6 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किया

मुख्य बातें
  1. सावन के पांचवें सोमवार को बाबा विश्वनाथ के तपस्यारत पार्वती स्वरूप हुआ का श्रृंगार
  2. सोमवार शाम 7 बजे तक 6 लाख श्रद्धालुओं ने किया भगवान विशेश्वर का दर्शन
  3. सावन के छठे सोमवार तक आंकड़ा 1 करोड़ पार करने का अनुमान

12 ज्योतिर्लिंगों में प्रधान ज्योतिर्लिंग श्री विशेश्वर के दर्शन के लिए दुनिया भर के सनातनी काशी काशी आते रहते हैं, लेकिन सावन के महीने में काशी का ख़ास आकर्षण होता है। श्रावण माह में बाबा के भक्तों के स्वागत के लिए योगी सरकार नव्य भव्य श्री काशी विश्वनाथ धाम में ख़ास इंतजाम करती है। जिसके कारण श्री काशी विश्वनाथ धाम में शिव भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ता है।

श्रावण माह के पांचवें सोमवार को शाम 7 बजे तक 6 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किया जबकि पूरे सावन भर में अभी तक लगभग 88 लाख लोग महादेव के दरबार में शीश नवा चुके हैं। सावन के छठे सोमवार तक श्री कशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या 1 करोड़ होने की उम्मीद है।

End Of Feed