सपा MLC आशुतोष सिन्हा हुए कोरोना संक्रमित, सोशल मीडिया पर की पुष्टि

समाजवादी पार्टी के एमएलसी ने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से दी है। उन्होंने कहा है कि वह होम आइसोलेशन में हैं।

एमएलसी आशुतोष सिन्हा कोरोना संक्रमित हुए

Corona Update: वाराणसी से समाजवादी पार्टी के एमएलसी आशुतोष सिन्हा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसकी जानकारी खुद उनकी तरफ से दी गई है। सपा एमएलसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

समाजवादी पार्टी के नेता ने अपने फेसबुक पर लिखा, 'आज मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार होम आइसोलेट हूं, जिसके कारणवश आगामी सूचना तक मेरे सभी कार्यक्रम निरस्त रहेंगे तथा आप सभी से सम्पर्क नहीं कर सकूंगा। उन्होंने आगे लिखा, पिछले दिनों में जो भी गणमान्य मेरे सम्पर्क में आएं हैं, उनसे अनुरोध करता हूं कि कृपया अपना कोविड टेस्ट अवश्य कराएं एवं रिपोर्ट आने तक होम आइसोलेशन में रहें तथा जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है वे सम्पूर्ण चिकित्सकीय परामर्श लें।

2021 में वैक्सीन पर उठाए थे सवालसपा एमएलसी ने 2021 में कोरोना वैक्सीन पर कई सवाल भी खड़े किए थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि इस वैक्सीन का इस्तेमाल जनसंख्या घटाने या लोगों को नपुंसक बनाने के भी किया जा सकता है। उनके दावे के बाद एमएलसी पर कई तरह के सवाल खड़े हुए थे।

End Of Feed