वाराणसी से नई दिल्ली और श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, जानें पूरा शेड्यूल

Special Train Schedule: दीपावली और छठ के पर्व पर यात्रियों का सफर आसान बनाने के मकसद से बड़ी घोषणा की गई है। अगले माह से वाराणसी कैंट स्टेशन से नई दिल्ली और श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए दो ट्रेनें चलाई जाएंगी। उत्तर रेलवे के एपीआरओ ने इससे जुड़ी जानकारी साझा की है। आपको इन ट्रेनों का शेड्यूल बताते हैं।

सांकेतिक तस्वीर।

Railway News: त्योहारों के मौके पर ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। ऐसे में दीपावली और छठ पूजा जैसे पर्व को देखते हुए उत्तर रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। वाराणसी कैंट से ये दोनों स्पेशल ट्रेन अगले महीने से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नई दिल्ली के लिए चलाई जाएंगी। बता दें वाराणसी से वैष्णो देवी के लिए चलाई जाने वाली प्रमुख ट्रेनों में हिमगिरि एक्सप्रेस, कोलकाता-जम्मूतवी, बेगमपुरा एक्सप्रेस और अर्चना एक्सप्रेस शामिल हैं। ये सभी ट्रेनें जम्मूतवी तक ही जाती हैं।

संबंधित खबरें

कटरा और नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन

संबंधित खबरें

उत्तर रेलवे के एपीआरओ विक्रम सिंह ने इस फैसले से जुड़ी जानकारी साधा की है। उन्होंने बताया है कि 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक वैष्णो देवी से हर रविवार एक स्पेशल ट्रेन वाराणसी के लिए रवाना होगी। वहीं 24 अक्टूबर से 28 नवंबर तक हर मंगलवार एक स्पेशल ट्रेन कटरा के लिए रवाना होगी। नीचे देखिए वाराणसी से वैष्णो देवी जाने वाली ट्रेन का शेड्यूल...

संबंधित खबरें
End Of Feed