अधर में छात्रों का भविष्य: क्या होगा NEET अभ्यर्थियों का? विपक्ष चिंतित; BJP सरकार पर लगाए नाकामी के आरोप

NEET UG Result 2024: नीट यूजी परीक्षा के परिणाम विपरीत आने पर छात्रों में रोष है। छात्रों के विरोध प्रदर्शन को सही बताते हुए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने परीक्षा प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

नीट छात्रों का प्रदर्शन

NEET UG Result 2024: नीट यूजी परीक्षा के परिणाम को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। देशभर में नाराज छात्रों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। उधर, व्यापक तौर पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए और छात्रों के भविष्य को लेकर चिंतित विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा है। आरोप है कि सरकार को लाखों छात्रों के भविष्य की कोई परवाह ही नहीं है। मुख्य विपक्षी दलों के समूह ‘इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के प्रमुख घटक दल समाजवादी पार्टी ने शनिवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-यूजी (नीट-यूजी) में गड़बड़ी का आरोप लगाया और मांग की कि इस मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए न्यायालय से गहन जांच कराकर इसके दोषियों को सख्त सजा दी जाए।

कांग्रेस नेता ने कही ये बात

उधर, वाराणसी में इस मामले को लेकर बीएचयू गेट के बाहर विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं अधिवक्ता विकास सिंह ने कहा कि नीट यूजी परीक्षा के परिणाम में गड़बड़ी को लेकर वाराणसी में तैयारी करने वाले छात्रों का गुस्सा फूट रहा है। जिस तरह से विभिन्न कोचिंग संस्थानों के हजारों छात्रों ने बीएचयू सिंह द्वार पर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। उससे स्पष्ट है कि एनटीए की ओर से परीक्षा परिणाम में घोर गड़बड़ी की गई है।

67 छात्रों को रैंक 1

विकास सिंह ने कहा कि नीट यूजी परीक्षा 2024 में इस वर्ष करीब 24 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। इनमें से करीब 13 लाख छात्र पास हुए। इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब एक साथ 67 छात्रों को रैंक 1 हासिल हुई। वहीं, एक ही सेंटर से 8 छात्रों को 720 में से 720 नंबर हासिल हुए। उन्होंने कहा कि एनटीए की ओर से आयोजित नीट परीक्षा के स्कोर के आधार पर मेडिकल कॉलेजों में दाखिला मिलता है। इसलिए छात्र इस परीक्षा में अव्वल होने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। लेकिन, 4 जून को नीट यूजी परीक्षा का विपरीत रिजल्ट जारी होने से छात्र काफी निराश और नाराज दिख रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लोगों ने इसको लेकर धांधली करने का आरोप लगा रहे है। ऐसे में सरकार को इस परीक्षा परिणाम को रद्द कर पूरे मामले की जांच करानी चाहिए।

End Of Feed