Varanasi: सारनाथ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बनेगा इतना लंबा एलिवेटेड रोड, जानें कहां से कहां तक होगा निर्माण

Sarnath Elevated Road: वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के बनने के बाद पर्यटन में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। इसको देखते हुए अन्य पर्यटन स्थलों को भी विकसित करने पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए वहां आवागमन की सुविधा भी बेहतर बनाने की दिशा में कवायद तेज कर दी गई है। इसके तहत सारनाथ से रिंग रोड रोड तक फोरलेन एलिवेटेड सड़क बनाई जाएगी।

varanasi elevated road

सारनाथ में बनने वाला है एलिवेटेड रोड (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • बौद्ध सर्किट को सारनाथ से जोड़ने एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बनेगा एलिवेटेड रोड
  • रूट पर जलभराव होने के कारण बनाया जा रहा एलिवेटेड रोड
  • एलिवेटेड रोड का प्रस्ताव तैयार करेगा सेतु निगम

Varanasi News: शहर स्थित सारनाथ में पर्यटन को बढ़ावा देने और इसे बौद्ध सर्किट से जोड़ने के लिए एलिवेटेड सड़क बनाई जाएगी। सारनाथ से रिंग रोड तक फोरलेन सड़क बनाई जानी है। इस रूट पर जलभराव होने की वजह से एलिवेटेड सड़क बनवाई जा रही है। दरअसल, जलभराव को खत्म करने के लिए मिट्टी डालने में अधिक खर्च आएगा। ऐसे में फोरलेन सड़क बनेगी। इसमें रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) बनाया जाएगा। ताकि आवागमन बाधित नहीं हो सके। मंडल आयुक्त ने राजकीय सेतु निगम को सर्वे करके प्रस्ताव बनने के लिए कहा है।

सेतु निगम के सहयोग में लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग परिवहन प्राधिकरण (एनएचएआई) को लगाया गया है। सड़क डेढ़ किलोमीटर लंबी होगी। डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाए जाने के बाद मंडल आयुक्त उसे शासन को भेजेंगे।

कई देशों से आते हैं बौद्ध श्रद्धालुभगवान बुद्ध ने सारनाथ में सबसे पहले उपदेश दिया था। इस वजह से इस स्थल का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महत्व है। यहां हर दिन हजारों सैलानी घूमने आते हैं। देसी और विदेशी पर्यटक यहां के पुरातात्विक अवशेष को देखते हैं। भगवान बुद्ध का दर्शन करते हैं। इस जगह चीन, तिब्बत, नेपाल, जापान, कंबोडिया, कोरिया, वियतनाम आदि देशों से श्रद्धालु आते हैं। बता दें पहले संग्रहालय से मुनारी मार्ग, उसके बाद सिंहपुर गांव से फोरलेन सड़क बनाई जानी थी। फिर बाद में सारनाथ रेलवे स्टेशन से योजना बनाई गई। पूर्व मंडल आयुक्त दीपक अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग से सारनाथ से रिंग रोड तक फोरलेन सड़क बनाने की योजना बनवाई थी पर प्रस्ताव आगे नहीं बढ़ा था। अब दोबारा सेतु निगम को प्रस्ताव करने के निर्देश मिले हैं।

पर्यटकों को होगी आवागमन में सुविधाफिलहाल पर्यटन एयरपोर्ट पर उतरकर सीधे सारनाथ चले जाते हैं। यहां दर्शन-पूजन कर चंदौली जिले से होकर बिहार के गया जिला स्थित बोध गया, कुशी नगर और लुंबिनी जाते हैं। रिंग रोड से सारनाथ पहुंचने में पर्यटकों को परेशानी होती है। यहीं से पर्यटक गोरखपुर होकर नेपाल पहुंचते हैं। फोरलेन एलिवेटेड सड़क बनने पर पर्यटकों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले दो महीने में प्रस्ताव बनकर तैयार हो जाएगा। शासन से प्रस्ताव की मंजूरी मिलते ही टेंडर निकाला जाएगा। ताकि एलिवेटेड सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जा सके।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited