Varanasi Road Widening: शहर में जल्द खत्म होगी जाम की समस्या, हफ्ते भर में शुरू होगा सड़कों का चौड़ीकरण
Varanasi News: वाराणसी में पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस वजह से शहर के अंदर जाम की समस्या बड़ी बन गई है। इसके अलावा कई मार्गों की स्थिति जर्जर भी हो गई है। इसको देखते हुए सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा। यह जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले किया जाना है। इसको लेकर प्रक्रिया चल रही है। सड़कों के चौड़ा होने से जाम की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है।
वाराणसी शहर में लगा जाम (फाइल फोटो)
- जी-20 शिखर सम्मेलन के पहले बदली जानी है सड़कों की सूरत
- 40 सड़कों का किया जाएगा चौड़ीकरण
- एक सप्ताह में शुरू कराया जाएगा काम
Varanasi Road Reconstruction: शहर की सड़कों की सूरत जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने 45 सड़कों का प्रस्ताव भेजा था, जिसमें से 40 सड़कों के चौड़ीकरण की मंजूरी मिल चुकी है। एक सप्ताह में सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू किया जाना है। लोक निर्माण विभाग ने पहले 149.20 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाया था। हालांकि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बाद में फिर प्रस्ताव में संशोधन किया गया। इसके बाद 136.02 करोड़ रुपए मंजूर किए गए। इतने रुपयों से 45 सड़कों का काम कराया जाना था, लेकिन 40 सड़कों का काम शुरू कराने के लिए 80.86 करोड़ रुपए पास हुआ है।
इसके लिए पहली किस्त में 20 करोड़ रुपए जारी भी हो गए हैं। लोक निर्माण विभाग के मुताबिक अभी टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। यह पूरा होते ही सड़कों का चौड़ीकरण कराया जाएगा। चयनित एजेंसी को गुणवत्ता के साथ जी-40 शिखर सम्मेलन से पहले काम पूरा करने का लक्ष्य दिया जाएगा।
इतने रुपए से यह सड़कें होंगी दुरुस्तकैंट से लेकर लंका 5.790 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी। इस पर 7.750 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। वरुणा पुल से लहुराबीर मार्ग होकर 2 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण होगा, जिस पर 2.850 करोड़ रुपए खर्च होंगे। साजन सिनेमा चौराहे से तेलियाबाग तिराहा तक 1.70 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण होना है। इसके ऊपर 2.930 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। विश्वेश्वरगंज अलईपुर मालगोदाम मार्ग पर 1.260 किलोमीटर सड़के चौड़ीकरण पर 2.590 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसी तरह रथयात्रा से गोदौलिया मार्ग 1.50 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकारण 5.50 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
गोदौलिया से अस्सी लंका बीएचयू मार्ग होगा चौड़ागोदौलिया से अस्सी लंका बीएचयू मार्ग यानी 3 किलोमीटर सड़क चौड़ी की जाएगी। इसके चौड़ीकरण पर 2 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। ऐसे ही कमच्छा से गुरुबाग मार्ग का चौड़ीकरण होना है। 1.1 किलोमीटर लंबे सिगरा-महमूरगंज मार्ग के चौड़ीकरण पर 0.460 करोड़ रुपए खर्च होंगे। 4.695 किलोमीटर लंबे रथयात्रा-भुल्लनपुर मार्ग का चौड़ीकरण होगा, जिस पर 4.610 करोड़ रुपए खर्च किए जाने हैं। 1.5 किलोमीटर लंबे मार्ग हुकुलगंज-पांडेयपुर मार्ग का चौड़ीकरण 1.36 करोड़ रुपए खर्च होने हैं। 0.860 करोड़ रुपए से मिंट हाउस से कक्कड़ पेट्रोल पंप तक 0.600 किलोमीटर लंबा मार्ग चौड़ा होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वाराणसी (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Gorakhpur News: धार्मिक स्थलों पर सक्रिय चोर गिरोह का पर्दाफाश, महाराष्ट्र के सात जेबकतरे गिरफ्तार
Mahakumbh Fire : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग, कुछ सिलेंडरों में विस्फोट, कोई जनहानि नहीं, PM मोदी ने CM योगी से ली जानकारी Video
महाराष्ट्र के लातूर में बर्ड फ्लू, दर्जनों कौओं की मौत; प्रशासन ने उठाए एहतियाती कदम
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
संत कबीर नगर में भतीजों ने की चाचा की हत्या, इस वजह से वारदात को दिया अंजाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited