Varanasi Tent City: वाराणसी टेंट सिटी का रास्ता होगा बेहतर, पाथ-वे बनाया जाएगा

Varanasi Tent City Update: वाराणसी टेंट सिटी को विकसित करने के बाद अब इसकी राह आसान बनाई जा रही है। मौजूदा रास्ते को चौड़ा किया जाएगा। नया पाथ-वे एवं नाली भी बनाई जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने अपनी कवायद शुरू कर दी है। इस कार्य में बाधा बन रहे निर्माण को हटा दिया गया है। अब बहुत जल्द टेंट सिटी से संबंधित निर्माण कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। इसकी कार्ययोजना तैयार हो चुकी है।

वाराणसी में बनी टेंट सिटी तक पहुंचने को बनेगा पाथ-वे

मुख्य बातें
  • टेंट सिटी जाने वाला रास्ता होगा चौड़ा
  • टेंट सिटी जाने वाले रास्ते से हटाया गया अतिक्रमण
  • राजस्व कर्मियों ने की थी रास्ते की नापी

Varanasi Tent City Path way:शहर में गंगा नदी पार बनाई गई टेंट सिटी खुलने के साथ लोकप्रिय हो चुका है। इसकी बढ़ती महता को देखते हुए कई विकास कार्य किए जाने हैं। टेंट सिटी पहुंचने में लोगों को असुविधा न हो, इसलिए रास्ते को चौड़ा किया जाना है। इसके साथ ही पाथ-वे बनाया जाएगा। नाली का निर्माण किया जाना है, जिसको लेकर प्रशासन ने एनएच-7 से कोदोपुर वार्ड होकर टेंट सिटी जाने वाले रास्ते से अतिक्रमण हटाया है। नायब तहसीलदार, एसीपी एवं लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया गया है।

संबंधित खबरें

राजस्व विभाग के कर्मियों ने कुछ दिन पहले ही रास्ते का सर्वे किया था। उस दौरान अतिक्रमण भी चिह्नित किए गए थे। फिर अतिक्रमणकारियों को वहां से हटने की चेतावनी दी गई, लेकिन वह नहीं हटे। इस पर बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया गया है। यह भी चेतावनी दी गई है कि इस रास्ते पर दोबारा को कोई अतिक्रमण नहीं करेगा। ऐसा करते पकड़ने जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित खबरें

पाथ-वे होगा एक मीटर लंबाएनएच-7 पर वन विभाग के सामने से कोदोपुर होते हुए टेंट सिटी तक 3.75 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जानी है। यह सड़क पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई जाएगी। अतिक्रमण होने के काराण सड़क किनारे नाली एवं पटरी बनाने में परेशानी हो रही थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed