Varanasi: फुलवरिया फोरलेन निर्माण का रास्ता साफ, मार्च में बन होगा रेडी; यहां बनेगा आरओबी

Varanasi New Fourlane: वाराणसी को अगले साल की शुरुआत में एक नया फोरलेन मिल जाएगा। इस नए फोरलेन के निर्माण को लेकर बाधा दूर कर ली गई है। डीएम ने परियोजना में बाधा बन रहे स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को अहम निर्देश दिए हैं।

परियोजना स्थल का निरीक्षण करते डीएम

मुख्य बातें
  • दिसंबर 2022 में ही फोरलेन का निर्माण होना था पूरा
  • 39 जीटीसी से गार्डर लांच करने के लिए एनओसी न मिलने से निर्माण हुआ प्रभावित
  • 88.46 करोड़ रुपए से आरओबी का किया जाना है निर्माण

Phulwaria Fourlane: शहर की बहुप्रतीक्षित परियोजना मार्च तक पूरी कर ली जाएगी। फुलवरिया फोरलेन को दिसंबर 2022 में ही पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित था। परियोजना के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए डीएम एस राजलिंगम ने स्थल निरीक्षण किया है। इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को बाधाओं को दूर करने का निर्देश दिया है। बता दें, अधिकारियों को 39 जीटीसी से गार्डर लांच करने के लिए एनओसी न मिलने और कुछ मकानों पर कोर्ट से स्टे होने की वजह से काम में बाधा आ रही है।

संबंधित खबरें

कैंटोमेंट की चारदीवार के अंदर 20 मीटर तक रेल लाइन पर गार्डर करना है लांच

संबंधित खबरें

सेतु निगम के मुख्य परियोजना प्रबंधक दीपक गोविल एवं डीपीएम एसके निरंजन ने मैप के माध्यम से रेलवे क्रॉसिंग-4 पर आरओबी निर्माण की जानकारी दी गई। मुख्या परियोजना प्रबंधक ने जानकारी दी कि, कैंटोमेंट की चारदीवारी के अंदर 20 मीटर तक रेल लाइन पर गार्डर लांच करना है। इस काम के लिए 39 जीटीसी से एनओसी की जरूरत है। जो अग्निवीर भर्ती में सुरक्षा कारण से नहीं दी जा रही है। रेलवे क्रॉसिंग एवं लहरतारा रोड के बीच पांच मकान पर कोर्ट से स्टे मिल गया है। 88.46 करोड़ से आरओबी निर्माण किया जाना है। ऐसे ही रेलवे क्रॉसिंग 5-सी पर भी गार्डर लांच किया जाना है। ऐसे में फोरलेन का निर्माण मार्च तक पूरा होने की पूरी संभावना है।

संबंधित खबरें
End Of Feed