Varanasi Railway: वाराणसी से होकर गुजरने वाली ये ट्रेनें एक दिसंबर से इस महीने तक रहेंगी रद्द

Varanasi Rail News: ठंड बढ़ने के साथ ही ट्रेनों के परिचालन पर भी इसका असर दिखने लगा है। कोहरे के मद्देनजर रेलवे ने ट्रेनों को रद्द करना और इसके रवाना होने के समय में बदलाव करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में वाराणसी रेलखंड पर चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। रेलवे ने इसको लेकर ट्रेनों की सूची भी सार्वजनिक कर दी है।

वाराणसी रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • वाराणसी कैंट स्टेशन से रवाना होने वाली हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस एक दिसंबर से रहेगी रद्द
  • देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस दो दिसंबर से 28 फरवरी तक रहेगी रद्द
  • कोलकाता-अमृतसर अकालतख्त एक्सप्रेस 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक रहेगी रद्द

IRCTC: यात्रियों के सुरक्षित सफर और विभागीय संसाधानों के बचाव को लेकर रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द किया है। कोहरे में ट्रेनों का परिचालन काफी प्रभावित होता है। ऐसे में रेलवे ने वाराणसी रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों का परिचालन एक दिसंबर से फरवरी तक रद्द किया है। रेलवे के अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, लंबी दूरी की कई ट्रेनें एक दिसंबर से निरस्त रहेंगी। वाराणसी कैंट स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेन नंबर 12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस एक दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द कर दी गई है।

संबंधित खबरें

इसी तरह रेलवे प्रशासन ने दो दिसंबर से 12370 देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस दो दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 12317 कोलकाता-अमृतसर अकालतख्त एक्सप्रेस चार दिसंबर से 26 फरवरी तक रद्द रहेगी। चार दिसंबर से 26 फरवरी तक ट्रेन नंबर 12318 अमृतसर-कोलकाता अकालतख्त एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

संबंधित खबरें

नई दिल्ली-मालदा टाउन भी रहेगी रद्द

संबंधित खबरें
End Of Feed