अद्भुत! वाराणसी टेंट सिटी से दिखेगा मनोरम दृश्य, काशी विश्वनाथ दर्शन के बाद उठाइए लग्जरी लुफ्त

Varanasi Tent City: वारणसी टेंट सिटी में एक लग्जरी होटल जैसी सुविधाएं मिलेंगीं। यहां की बुकिंग शुरू हो चुकी है। लोग 15 जनवरी 2023 से इस टेंट सिटी का लुफ्त उठा सकेंगे। वाराणसी टेंट सिटी का किराया, सुविधाओं के हिसाब से अलग-अलग है। टेंट सिटी के खुल जाने के बाद यह बनारस के मुख्य आकर्षण केंद्रों में से एक होगा।

वाराणसी टेंट सिटी बनकर हो गया है तैयार

वाराणसी, काशी विश्वनाथ की धरती, भोले की महिमा से ओत-प्रोत इस शहर में अब एक और आकर्षण का केंद्र तैयार हो गया है। गंगा किनारे बनाया गया वाराणसी टेंट सिटी अब लोगों को सेवा देने के लिए तैयार है। गंगा किनारे लग्जरी सुविधाओं से लैस यह टेंट सिटी आने वाले समय में शहर के मुख्य आकर्षण केंद्रों में से एक होगा।

उत्तर प्रदेश की पहली टेंट सिटी

वाराणसी में गंगा पार बनाई गई यह टेंट सिटी, यूपी की पहली टेंट सिटी है। इस टेंट सिटी को दो कंपनियों ने पीपीपी मॉडल के तहत किया गया है। बताया जा रहा है कि 10 जनवरी तक बचे हुए काम खत्म हो जाएंगें और 15 जनवरी से इसे लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

End Of Feed