Varanasi News: अब आसमां से भी काशी दर्शन कर सकेंगे पर्यटक, योगी सरकार जल्द शुरू करेगी हेली टूरिज्म योजना

पर्यटन विभाग के उप निदेशक ने बताया कि काशी के मंदिर और गंगा दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर चलाया जायेगा।

वाराणसी के पर्यटन में नया आयाम हेली टूरिज्म जुड़ने वाला है।

मुख्य बातें
  • योगी सरकार काशी में जल्द शुरू करने जा रही हेली टूरिज्म योजना
  • आसमान से मंदिर, गंगा दर्शन और चंदौली में ईको टूरिज्म का भी लुफ्त उठा सकेंगे पर्यटक
  • हेलीकॉप्टर से करीब 20 से 25 मिनट की होगी राइड

Varanasi News: जल और थल के बाद पर्यटक अब आसमां से भी काशी दर्शन कर सकेंगे। काशी में योगी सरकार की हेली टूरिज्म शुरू करने की योजना है। यह जल्द ही मूर्त रूप लेगी। आसमां से गंगा दर्शन और वाराणसी को देखने का मौका मिलेगा तो वहीं चंदौली में ईको टूरिज्म का भी लुफ्त उठा सकेंगे। यातायात की अच्छी कनेक्टिविटी और श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के निर्माण के बाद बनारस में दिनोंदिन पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है।

संबंधित खबरें

काशी में दिनोदिन बढ़ रही पर्यटकों की संख्या

संबंधित खबरें

किसी शहर की अर्थव्यवस्था में वहां के पर्यटन उद्योग का बड़ा महत्व होता है। बदलती काशी में अब पर्यटन के मायने भी बदल रहे हैं। काशी आने वाले पर्यटक मंदिरों और घाटों का आनंद लेने आ रहे हैं। आधुनिक क्रूज़ से भी अर्धचंद्रकार गंगा घाट व सदियों से खड़े ऐतिहासिक इमारतों के साथ गंगा दर्शन कर रहे हैं। अब जल्द ही वाराणसी के पर्यटन में नया आयाम हेली टूरिज्म जुड़ने वाला है।

संबंधित खबरें
End Of Feed