Varanasi Tent City: वाराणसी टेंट सिटी में सैलानियों को सुबह के नाश्ते से रात के खाने तक में मिलेगा बनारसी स्वाद

Varanasi Tent City Update: वाराणसी टेंट सिटी को बिल्कुल वाराणसी की सभ्यता, संस्कृति से जोड़ा जा रहा है। यहां के खान-पान और संगीत की व्यवस्था टेंट सिटी में हो रही है। ताकि पर्यटक आनंदित हों और यहां के स्थानीय चीजों से अवगत हों। इससे वैश्विक स्तर पर वाराणसी की सभ्यता-संस्कृति का प्रचार-प्रसार होगा। इसके साथ ही स्थानीय नई पीढ़ी में भी इसको लेकर दिलचस्पी बढ़ जाएगी।

वाराणसी टेंट सिटी में पर्यटकों को मिल रहे बनारसी व्यंजन

मुख्य बातें
  • पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को करेंगे टेंट सिटी का लोकार्पण
  • यहां दिखेगा धर्म, अध्यात्म और संस्कृति का संगम
  • टेंट सिटी में मांस-मंदिरा है प्रतिबंधित


Varanasi News: शहर में गंगा नदी किनारे बसाई गई टेंट सिटी में शहर की प्रतिछाया दिखाई देगी। यहां पर्यटकों को सुबह के नाश्ते से लेकर रात के खाने तक में बनारसी स्वाद परोसा जाएगा। सुबह से देर शाम तक बनारस घराने की संगीत गूंजेगी। टेंट सिटी के अंदर मांस और मदिरा पर पूरी तरह प्रतिबंध है।

संबंधित खबरें

अर्धचंद्राकार घाटों के सामने रेत के ऊपर बनारसी हस्तशिल्प भी पर्यटक देख सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को इस टेंट सिटी का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद इसमें पर्यटक आने शुरू हो जाएंगे। यह टेंट सिटी धर्म, अध्यात्म और संस्कृति के संगम के रूप में दिखाई देगी।

संबंधित खबरें

लाइव राग के साथ सुबह की होगी शुरुआत

संबंधित खबरें
End Of Feed