Varanasi Traffic Diversion: शुक्रवार की दोपहर से शनिवार की रात तक बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, जानें कहां-कहां है नो एंट्री

Varanasi News: महाशिवरात्रि को लेकर वाराणसी की ट्रैफिक व्यवस्था में अहम बदलाव किए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। यह शनिवार की रात तक लागू रहेगा। इस दौरान नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई भी की जाएगी। दरअसल, महाशिवरात्रि पर वाराणसी स्थित बाबा विश्वनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने के लिए देश भर से श्रद्धालु आते हैं।

शहर में शनिवार रात तक लागू है ट्रैफिक डायवर्सन

मुख्य बातें
  • एडीसीपी ट्रैफिक ने की आम लोगों से सहयोग की अपील
  • बड़े और छोटे वाहनों के लिए अलग-अलग क्षेत्र प्रतिबंधित
  • किसी भी जानकारी या सहयोग के लिए 7317202020 पर करें कॉल


Varanasi Today traffic Diversion: शहर में हर साल महाशिवरात्रि पर बहुत अधिक संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इसको देखते हुए शुक्रवार की दोपहर से 12 बजे से ट्रैफिक डायवर्सन लागू कर दिया गया है। यह शनिवार की रात 11 बजे तक लागू रहेगा। एडीसीपी ट्रैफिक डीके पुरी ने आम लोगों से अपील की है कि सभी रूट डायवर्सन का पालन करें। आम लोगों की मदद से पुलिस का काम आसान हो जाएगा। उच्च अधिकारी ने यह भी कहा कि ट्रैफिक से संबंधित किसी भी जानकारी या सहयोग के लिए 7317202020 पर कॉल कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर के अंदर के लिए जारी रूट प्लान के मुताबिक गुरुबाग तिराहा से चार-तीन पहिया वाहनों को लक्सा होते हुए रामापुर चौराहा की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। लक्सा तिराहा से चार-तीन पहिया वाहन रामापुरा चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। रामापुरा चौराहा से गोदौलिया की ओर चार पहिया वाहन नहीं जाएंगे। गोदौलिया चौराहा से किसी भी तरह की गाड़ी मैदागिन और दशाश्वमेध घाट की ओर नहीं जाएंगे। बेनिया तिराहे से चार-तीन पहिया वाहन रामापुर की ओर नहीं जाएंगे। लहुराबीर चौराहा से चार-तीन पहिया वाहन बेनिया की ओर प्रवेश नहीं करेंगे।

संबंधित खबरें

यह है रूट प्लानमैदागिन चौराहा से कोई भी गाड़ी को थाना चौका होकर गोदौलिया की ओर नहीं जाएंगे। विशेश्वरगंज तिराहा, मछोदरी की ओर से आने वाली गाड़ियों का प्रवेश विशेश्वरगंज तिराहा से आगे प्रतिबंधित रहेंगे। भेलूपुर चौराहा से चार-तीन पहिया वाहन सोनारपुरा और रामापुरा चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। गोलगड्डा तिराहा से विशेश्वरगंज और मैदागिन की ओर भी वाहन नहीं जाएंगे। मलदहिया और जय सिंह चौराहे से लहुराबीर चौराहे की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed