Mirzapur News: मिर्जापुर में 'खूनी' नाले ने दो बच्चों को निगला! घर में पसरा मातम
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक नाले में गिरकर दो भाइयों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक भाई पहले नाले में फिसलकर गिर गया, जिसे बचाने के लिए दूसरा भाई उतरा, जिसमें दोनों की मौत हो गई।
सांकेतिक फोटो।
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक नाले में दो बच्चों के गिरने से मौत हो गई। मौत के बाद घर में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। दोनों मृतक आपस में भाई थे। यह मामला मिर्जापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ओपी सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम थाना चुनार क्षेत्र के बगही गांव में एक नाले में गिरने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। उनके पिता दोनों बच्चों को घर पर छोड़ कर खेत पर गए थे।
दोनों भाइयों की हुई मौत
एएसपी ने बताया कि केशवपुर निवासी बिहारी अपनी पत्नी के साथ खेत में गया हुआ था। वहां से चारा लेने के बाद बिहारी अपने दो पुत्र सिद्धार्थ (आठ) व श्याम (छह) के साथ वापस गांव आ गया। उन्होंने कहा कि बिहारी बच्चों को घर पर छोड़कर वापस खेत में चला गया। थोड़ी देर बाद दोनों बच्चे अपने पिता के पीछे पीछे खेत में जा रहे थे, तभी रास्ते में बगही गांव में सड़क के किनारे बने नाले में एक बच्चा फिसलकर गिर गया और दूसरा बच्चा भी उसको बचाने के प्रयास में फिसल कर गिर गया।
मौके पर पहुंची पुलिस
एएसपी ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस के उच्चाधिकारी व पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और बच्चों को नाले से निकालकर तुरंत अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
इनपुटः भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited