​Varanasi House Collapsed: काशी विश्वनाथ मंदिर के पास गिरे दो मकान, रेस्क्यू कार्य में जुटी NDRF टीम

​Varanasi House Collapsed: वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के पास काशी विश्वनाथ विशिष्ट परिक्षेत्र के येलो जोन में दो मकान धराशायी गए। जिसके मलबे में करीब 8 लोगों के दबे होने की आशंका है। जिनमें से 6 को बचाकर अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि मकान करीब 70 साल पुराना था।

वाराणसी में बड़ा हादसा

Varanasi House Collapsed: वाराणसी में देर रात बड़ा हादसा हो गया। काशी विश्वनाथ मंदिर के येलो जोन में दो मकान ढह गए। करीब 8 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे और एनडीआरएफ के जवानों को भी बुलाया गया। NDRF की टीम रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई है। मलबे में दबे 6 लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल भेज गया है। बताया जा रहा है कि दो महिलाएं अभी भी लापता हैं, जिनके मलबे में फंसे होने की संभावना जताई जा रही है। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।

करीब 70 साल पुराना था मकान

जानकारी के अनुसार वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र में खोआ गली चौराहे पर यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि धराशायी हुआ मकान राजेश गुप्ता और मनीष गुप्ता नाम के दो चचेरे भाइयों का है, जो करीब 70 से 80 साल पुराना है। इनमें से एक मकान चार मंजिला और दूसरा मकान तीन मंजिला है। सोमवार रात को मकान से सटी गली में लोग आवागमन कर रहे थे। देर रात करीब 2 बजे मकान अचानक गिर गया। जिससे वहां मौजूद लोग मलबे में दब गए। इस हादसे में मंदिर में ड्यूटी पर तैनात एक महिला पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हुई है। इसके अलावा एक सिपाही को भी गंभीर चोटें आई हैं।

संकरी गली के कारण रेस्क्यू कार्य में दिक्कत

बताया जा रहा है कि हादसा जिस जगह पर हुआ वहां गली संकरी है। जिस कारण तुरंत मदद की व्यवस्था नही हो सकी। एनडीआरफ की टीम भी मैनुअल तरीके से हाथों से मलबा हटा रहे है। घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस और जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। अभी तक यह नहीं पता चला है कि मकान किस तरह गिरे। अधिकारियों के अनुसार रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद इस घटना की जांच की जाएगी।
End Of Feed