Varanasi: वाराणसी में हथियारों के अंतरराज्यीय दो तस्कर गिरफ्तार, पहलवानी करते थे पहले

varanasi Police: वाराणसी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के कब्जे से 32 बोर की सात सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल और 13 मैगजीन बरामद हुई है। पुलिस अब इस अंतरराज्यीय गिरोह के अन्य सदस्यों एवं मास्टरमाइंड की तलाश कर रही है।

वाराणसी में हथियारों के अंतरराज्यीय दो तस्कर गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • पैसे के लालच में पहलवानी छोड़कर दोनों बन गए हथियार तस्कर
  • सारनाथ के आशापुर स्थित पुराने आरटीओ तिरोहे से हुई गिरफ्तारी
  • गिरफ्तार आरोपियों में देवेश्वर शुक्ला और अंबुज पांडेय हैं

Varanasi crime news: वाराणसी एसटीएफ की टीम ने अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार देवेश्वर शुक्ला और अंबुज पांडेय हैं। देवेश्वर मिर्जापुर के यशवंत सिंह का पूरा और अंबुज बसुहरा का रहने वाला है। इन दोनों के कब्जे से एसटीएफ की टीम ने सात सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल और 13 मैगजीन बरामद की है।

दोनों पहले पहलवानी किया करते थे। फिर पैसों के लालच में पहलवानी छोड़कर हथियार तस्कर गिरोह को ज्वाइन कर लिया। इनकी गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ की टीम इस गिरोह के सरगना और अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

असलहा तस्करी के लिए पहुंचे थे दोनों

End Of Feed