Varanasi New Bus Stand: दो और बस स्टैंड बनेंगे, इन जगहों पर जल्द शुरू होगा निर्माण, जानें फायदा

Varanasi News: वाराणसी को जाम मुक्त बनाने के लिए अब बस स्टैंड की संख्या बढ़ाई जाएगी। दो नए बस स्टैंड बनाए जाएंगे। इससे कैंट बस स्टैंड पर बसों का दबाव कम होगा, जिससे शहर में जाम भी कम लगेगा। नए बस स्टैंड निर्माण के लिए मंजूरी मिल चुकी है। उच्चाधिकारी ने बस स्टैंड निर्माण स्थल का निरीक्षण भी किया है। बहुत जल्द टेंडर निकाला जाएगा। टेंडर के माध्यम से कार्यकारी एजेंसी का चयन कर उसे निर्माण की मंजूरी दी जाएगी।

varanasi bus

वाराणसी में चल रही बस

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • हरहुआ और मोहनसराय रिंग रोड के पास बनेगा बस स्टैंड
  • परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने निर्माण की दी मंजूरी
  • कैंट स्टेशन पर रोज आती-जाती हैं 1 हजार बसें

Varanasi Two new Bus Stand: वाराणसी में दो और बस स्टैंड बनाए जाएंगे। यह हरहुआ और मोहनसराय रिंग रोड के पास बनाया जाएगा। इसको लेकर परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने स्थलीय निरीक्षण किया था। इसके बाद निदेशक ने बस स्टैंड निर्माण की मंजूरी दे दी है। कैंट स्टैंड पर हर दिन एक हजार बसें आती-जाती हैं, जिससे शहर में जाम लगता है। इसको देखते हुए मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने शहर के बाहर बस स्टैंड बनाने का निर्देश दिया था।

इस पर वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के सहयोग से जमीन तलाशने का काम शुरू किया गया था। पांच स्थलों पर जमीन चिह्नित हुई थी। फिर कृषक इंटर कॉलेज हरहुआ के पीछे 16 एकड़ जमीन निर्माण के लिए फाइनल हुई। इसके अलावा मोहनसराय रिंग रोड पर हनुमान मंदिर के पहले बाईं ओर पांच एकड़ जमीन पर बस स्टैंड बनाया जाएगा।

शासन से मंजूरी मिलते शुरू होगा निर्माणप्रबंध निदेशक से बस स्टैंड निर्माण की मंजूरी मिलने के बाद अब शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। वहां से मंजूर होने पर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। परिवहन निगम ही इन दोनों बस स्टैंड को बनवाएगा। बता दें हरहुआ बस स्टैंड से जौनपुर, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर, सुल्तानपुर, लखनऊ, गोरखपुर के लिए बसें परिचालित की जाएंगी। मोहनसराय बस स्टैंड से प्रयागराज, विंध्यनगर, मिर्जापुर, ज्ञानपुर, भदोही, कानपुर, सोनभद्र, रॉबर्ट्सगंज के लिए बसें चलेंगी।

इंटर स्टेट होगा बस स्टैंडपरिवहन निगम के मुताबिक हरहुआ में इंटर स्टेट बस स्टैंड बनाया जाएगा। यहां से मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, नेपाल के आदि के लिए भी बसें परिचालित की जाएंगी। फिलहाल कैंट बस स्टैंड से बिहार और काठमांडू के लिए ही बसें परिचालित हो रहीं हैं। वाराणसी में कुल 1600 बसें खड़ी करने की व्यवस्था हो रही है। कैंट बस स्टैंड से भी बसों का परिचालन किया जाएगा। इसे पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर विकसित करने की योजना है। दूसरी ओर काशी बस स्टैंड पर ऑटोमेटिक वाशिंग प्लांट लगाया जाना है। इससे बसों की धुलाई होगी। परिवहन निगम के एमडी ने इसके लिए प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है। उच्चाधिकारी ने बस स्टैंड परिसर में अन्य सुविधाओं का भी विस्तार करने के लिए कहा। इसके साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited