Varanasi Holi Special Train: वाराणसी से दो जोड़ी और होली स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, जानें रूट और समय
Varanasi News: वाराणसी स्टेशन के लिए होली स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ गई है। रेलवे ने दो जोड़ी और ट्रेनों की घोषणा की है। इससे पहले रेलवे ने आधा दर्जन से अधिक होली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का शिड्यूल जारी किया है। वहीं, अलग-अलग शहरों की फ्लाइट का किराया कई गुना बढ़ गया है। रोडवेज ने भी अतिरिक्त बसों के परिचालन की घोषणा की है।
वाराणसी कैंट स्टेशन
- 4 मार्च को लोकमान्य तिलक से ट्रेन नंबर 01467 रवाना होगी
- यह ट्रेन अगली शाम 4:05 बजे पहुंचे बनारस स्टेशन
- 5 मार्च की शाम 6:10 बजे बनारस स्टेशन से खुलेगी ट्रेन नंबर 01468
मुंबई, दिल्ली, सूरत, अहमदाबाद, कोलकाता समेत कुछ बड़े शहरों से वाराणसी आने वाली ट्रेनें फुल हैं। जनरल कोचों में पैर रखने की जगह नहीं है। स्लीपर में लंबी वेटिंग लिस्ट है। ऐसे में लोगों का ट्रेन से यात्रा करना मुश्किल हो रहा है। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि अभी त्योहार स्पेशल ट्र्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।
इन डिपो से चलाई जाएंगी अतिरिक्त बसेंपरिवहन निगम ने 40 अतिरिक्त बसों के परिचालन का निर्णय लिया है। इसके तहत वाराणसी मंडल के कैंट, काशी, वाराणसी ग्रामीण, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, सोनभद्र, विंध्यनगर डिपो से अतिरिक्त बसें परिचालित की जाएंगी। इस बारे में परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा का कहना है कि लखनऊ, गोरखपुर, आजमगढ़, प्रयागराज, मिर्जापुर समेत कुछ प्रमुख रूटों पर अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी।
7 हजार रुपए तक बढ़ा फ्लाइट का किरायाट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ का सीधा असर फ्लाइट के किराए पर दिख रहा है। एयरलाइंस कंपनियों ने अलग-अलग शहरों की फ्लाइट का किराया 7 हजार तक बढ़ा दिया है। दिल्ली से वाराणसी की फ्लाइट का किराया 11 हजार रुपए से बढ़कर 18 हजार रुपए हो गया है। मुंबई से वाराणसी की फ्लाइट का किराया 18 हजार रुपए हो गया है। सामान्य दिनों में यह किराया 13 हजार रुपए होता है। बेंगलुरु से वाराणसी की फ्लाइट का किराया 10 हजार रुपए से बढ़कर 12 हजार रुपए हो गया है। कोलकाता से वाराणसी का किराया 10 हजार रुपए हो गया। चेन्नई से वाराणसी का किराया 17 हजार रुपए से बढ़कर 20 हजार रुपए हो चुका है। हैदराबाद से वाराणसी का किराया 18 हजार रुपए हो गया है। सामान्य दिनों में यह किराया 14 हजार रुपए होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 5 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में भीषण ठंड-शीतलहर और कोहरे का कहर, इन राज्यों में आज बारिश भी ढाएगी सितम
Mahakumbh 2025: अनोखे अंदाज वाले 'E-रिक्शा बाबा' महाकुंभ में शामिल होने के लिए पहुंचे प्रयागराज
Bihar BPSC Exam: पटना के 22 केंद्रों पर दोबारा आयोजित बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा संपन्न
Weather Today: कोहरा-शीतलहर और गलन के साथ अब दिल्ली में होगी झमाझम बारिश, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट
Karnataka: जालसाजों ने ED अधिकारी बनकर घर में मारा छापा, 30 नकद और 5 मोबाइल लूटकर फरार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited