UP: गाजीपुर में दो लोगों की हत्या, दिनदहाड़े गोली मारकर उतारा मौत के घाट
Ghazipur Crime: यूपी के गाजीपुर इलाके में दो लोगों की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की गई।

गाजीपुर में दो लोगों की हत्या
Ghazipur Crime: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से दो लोगों की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां दिनदहाड़े गोली मारकर दो लोगों की हत्या कर दी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को जब्त करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
गोली मारकर उतारा मौत के घाट
पुलिस ने बताया कि आज यानी शुक्रवार 21 मार्च 2025 को दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि घटना खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी भैरोपुर गांव में हुई। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान सिधौना गांव के रहने वाले अमन चौहान (20) और अनुराग सिंह उर्फ मोनू (27) के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक इराज राजा ने बताया कि अधिकारियों को शुक्रवार दोपहर घटना की जानकारी मिली थी, जिसके बाद वह मौके पर पहुचे।
उन्होंने बताया कि "ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों की गोली मारकर हत्या की गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।" अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अपराधियों का पता लगाने के लिए चार टीमें बनाई हैं और इलाके में पुलिस बल को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि हत्या के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है और परिजनों से मामले की पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और उसके अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मृतकों के शवों को परिवार को सौंप दिया जाएगा।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वाराणसी (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

Hathras Stampede Case: सत्संग में मारे गए थे 121 लोग, आरोपी बाबा अब भी सेफ; अगली सुनवाई में कोर्ट का कैसा रहेगा रवैया?

जेवर एयरपोर्ट के पास अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, भूमाफिया एयरपोर्ट की जमीन पर...

बरेली में गैस एजेन्सी के ट्रक में लगी आग, एक के बाद एक 345 से अधिक सिलेंडर फटे

तेजस्वी ने नीतीश कुमार की ऐसे की नकल, बोले- भांडा फोड़ने का वक्त नहीं; 'आप सब तो जनबै करते हैं; वीडियो देख नहीं रुकेंगे ठहाके

दिल्ली वालों को लगेगा करंट! मंत्री आशीष सूद ने दिए इलेक्ट्रिसिटी टैरिफ बढ़ाने के संकेत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited