UP: जौनपुर महोत्सव में सीएम का बड़ा ऐलान, स्मार्ट सिटी बनेगा शहर, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
तीन दिवसीय जौनपुर महोत्सव के अंतिम दिन में शामिल होते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की बात की। उन्होंने कहा जौनपुर किसी से कम नहीं है। यहां भी फ्लाईओवर से लेकर फोरलेन तक का काम किया जा रहा है, जिससे आगे लोगों को लाभ होगा।

जौनपुर महोत्सव में सीएम का बड़ा ऐलान
UP: उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार लगातार जनता के विकास के लिए कार्य कर रही है और गरीबों के हितों को भी ध्यान में रखा जा रहा है। इसी कड़ी में अब यूपी सरकार जौनपुर को विकास की दिशा में ले जाने की तैयारी कर रही है। यूपी में तेजी से शहरों का विकास किया जा रहा है, ताकि यहां रहने वाले लोगों को आवश्यक सारी सुविधाएं दी जा सकें। बता दें कि जौनपुर में तीन दिवसीय जौनपुर महोत्सव चल रहा था। उसके अंतिम दिन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी इसमें सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने सामूहिक विवाह में 1001 वर-वधुओं को आशीर्वाद प्रदान करते हुए प्रमाण पत्र दिए।
सामूहिक विवाह समारोह के बाद लोगों को संबोधित करते हुए सामूहिक विवाह, बिजली कनेक्शन, गैस सिलेंडर समेत कई सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए जौनपुर की इमरती और इत्र की भी चर्चा की और आने वाले सालों में जौनपुर को एक स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की जानकारी भी दी। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताएं -
स्मार्ट सिटी बनेगा जौनपुर
जौनपुर महोत्सव में शामिल होते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जौनपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। यह योजना शहर के समस्याओं का समाधान बनकर सामने आएगी। यूपी सरकार जौनपुर की सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए तेजी से कार्य कर रही है। सीएम ने कहा कि जौनपुर किसी से कम नहीं है। इस योजना का मास्टर प्लान जल्द से जल्द तैयार करके शासन के पास भेजा जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जफराबाद फ्लाईओवर हो या फोरलेन सभी का कार्य जोरों से किया जा रहा है। इसके अलावा जौनपुर-मिर्जापुर के बीच बाईपास का निर्माण भी जारी है।
इन योजनाओं का मिलेगा लाभ
जौनपुर महोत्सव में सीएम ने अगले सत्र में एक लाख विवाह, मेधावी कन्याओं को स्कूटी, गरीबों को हर योजना का लाभ मिलने की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बताया कि यहां 100 एकड़ में एक एंप्लॉटमेंट जोन बनाया जाएगा, जो लौह पुरुष के नाम पर होगा। इसके लिए अधिकारियों को स्थान खोजने के निर्देश दिए गए हैं। एंप्लॉटमेंट जोन से क्षेत्र में रोजगार के अवसर और बढ़ेंगे। इस दौरान उन्होंने महोत्सव में शामिल 1000 से अधिक कलाकारों के मुलाकात की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वाराणसी (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

Niwari: नदी में नहा रहे किशोर एक साथ डूबे, काल के गाल में समाईं तीन जिंदगियां

एक के बाद एक पकड़े जा रहे 'पाक जासूस'; गुरदासपुर से दो और धराए, ISI से जुड़े तार

Chhattisgarh: जनता का हालचाल लेने अचानक पहुंचे मुख्यमंत्री, लापरवाही देखकर अधिकारी को लगाई फटकार

आज का मौसम, 19 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: भीषण गर्मी के बीच राहत की फुहारें; दिल्ली समेत नोएडा और गाजियाबाद में होगी बारिश, सुहावना होगा मौसम

Greater Noida: डेटिंग ऐप के जरिए ब्लैकमेल और लूटपाट करने वाले गैंग का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited