'किसानों की आय बढ़ाने को सरकार गंभीर', बोले CM योगी- बंद हो धरती मां के साथ खिलवाड़, सुझाया यह प्लान

उन्होंने बताया कि एक दिसंबर 2022 से लेकर 30 नवंबर 2023 तक भारत को जी-20 का नेतृत्व करते हुए दुनिया के 20 बड़े देशों की नीति बनाने का अवसर प्राप्त हुआ है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में न केवल नेतृत्व करेगा, बल्कि दुनिया को एक नया मार्गदर्शन देगा।

वाराणसी में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में आठ जनवरी, 2023 को हुए 'सुफलाम् : पृथ्वी तत्व' विषयक अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में अपनी बात रखते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ। (फोटो सोर्सः @myogiadityanath)

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा है कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार गंभीर है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि धरती मां के साथ खिलवाड़ बंद होना चाहिए। हालांकि, उन्होंने जलवायु परिवर्तन से हो रहे खतरे के मद्देनजर एक प्लान भी सुझाया और किसानों को प्रेरित करते हुए कहा कि समय की मांग है कि गौ आधारित प्राकृतिक खेती पर जोर दिया जाए।

संबंधित खबरें

रविवार (आठ जनवरी, 2022) को सीएम एक दिन के वाराणसी दौरे पर थे, जहां उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के स्वतंत्रता भवन में हुए तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी 'सुफलाम' के दूसरे दिन किसानों को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि ''जलवायु परिवर्तन की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान धरती और जल का ही हुआ है। धरती माता के साथ खिलवाड़ गलत है। जो हर हाल में बंद होना चाहिए।''

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed