शर्मसार हुई खाकी : यूपी के वाराणसी में एक लाख रुपये घूस लेते धरे गए दरोगा जी, पुलिस के जाल में इस तरह फंसे

UP Police News : यूपी के वाराणसी से खाकी को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर एक दरोगा को बिचौलिए के साथ एक लाख रुपये की रिश्‍वत लेते हुए धरा गया है।

यूपी पुलिस। (सांकेतिक फोटो)

UP Police News : उत्‍तर प्रदेश पुलिस को शर्मसार कर देने वाली एक खबर सामने आई है यूपी के वाराणसी से। यहां पर जंसा थाने के दरोगा और एक बिचौलिए को घूस लेते हुए पकड़ा गया है। दरअसल, मामला कुछ इस प्रकार था कि जिस युवक के खिलाफ मारपीट और धमकाने का आरोप लगाया गया है उसने बताया कि दरोगा एक लाख रुपये की घूस मांग रहे हैं। ये घूस मुकदमे की धारा कम करने और नाम हटाने के एवज में मांगी गई थी। मामला जैसे ही प्रकाश में आया तो दरोगा और बिचौलिए के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है और दोनों को अदालत में पेश किया। इसके बाद दोनों को ही न्‍यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

इस तरह समझिए पूरा मामला

प्रयागराज के कर्नलगंज थानांतर्गत के सलोरी शुक्ला मार्केट निवासी अभिषेक वर्मा वाराणसी के जंसा थाने की कस्बा चौकी में तैनात हैं। यहां के बेरुकस गांव में रहने वाले सैफ ने पांच मई को इनके पास पांच लोगों के खिलाफ मारपीट और धमकाने का मामला दर्ज कराया था। जिन पांच के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था, उनमें से एक आरोपी अमजद हुसैन ने दरोगा अभिषेक पर आरोप लगाया। भ्रष्टाचार निवारण संगठन की वाराणसी इकाई के पास अमजद ने बताया कि दरोगा उस पर धाराएं कम करने और नाम हटाने के बदले में एक लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। उनके साथ इस काम में कतवारूपुर गांव निवासी शिवम सिंह बिचौलिए की भूमिका अदा कर रहा है।

End Of Feed