होली पर घर जाना होगा आसान, दिल्ली-लखनऊ समेत इन रूटों पर रोडवेज चलाएगा अतिरिक्त बसें

होली पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने से पहले ही रोडवेज ने कमर कस ली है। रोडवेज ने यात्रियों के लिए अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला किया है। रोडवेज 12 रूटों पर 160 अतिरिक्त बसें चलाएगा।

रोडवेज बस।

Holi Special Roadways Bus: होली पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को लेकर योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले से आपका सफर आसान हो जाएगा, क्योंकि होली पर उत्तर प्रदेश के कई शहरों से अतिरिक्त बसें चलेंगी। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने 12 रूटों पर अतिरिक्त बसों को चलाने का फैसला किया है।

कब से चलेंगी बस?

होली पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 22 मार्च से इन बसों का संचालन शुरू होगा। ये अतिरिक्त बसें 22 मार्च से एक अप्रैल के बीच चलेंगी। रोडवेज ने 160 बसें चलाने का फैसला लिया है। इन सभी बसों को 12 रूटों पर चलाया जाना है।

किन रूटों पर चलेंगी बसें?

यूपी परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) ने बताया कि वाराणसी से गोरखपुर रूट पर सबसे अधिक 52 बसों का संचालन होगा। इसके अलावा वाराणसी से लखनऊ के लिए 31 बसें चलेंगी। वहीं, वाराणसी से कानपुर के लिए आठ बसें, वाराणसी से बैढ़न के लिए 10 बसें, गाजीपुर से लखनऊ-कानपुर रूट पर 25 बसें चलेंगी।

End Of Feed