Varanasi News: इस शहर को मिलेगा नए साल की ढेर सारी खुशियां, समय की होगी बचत, जाम से मिलेगी निजात

Varanasi Broad Road: यूपी में काशी के लोगों की खुशियां बढ़ने वाली है। बता दें काशी में परिवहन सेवा बेहतर करने के लिए योगी सरकार छह सड़कों का चौरीकरण करने जा रही है। इससे लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। साथ ही लोगों का समय भी बचेगा।

Varanasi News: इस शहर को मिलेगा नए साल की ढेर सारी खुशियां, समय की होगी बचत, जाम से मिलेगी निजात (Photo: Pixabay)

Kashi New Road Construction: यूपी के काशी में परिवहन सेवा को और बेहतर बनाने के लिए हाईवे व रिंग रोड से आने वाली छह सड़कों का चौरीकरण किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इन सड़कों के बनने के बाद जाम से मुक्ति मिलेगी। वहीं, जानकारों की मानें तो इससे समय और पैसा दोनों की बचत होगी। जाम से होने वाली मानसिक तनाव भी कम होगा। बता दें मोहनसराय से लहरतारा फोरलेन और सभी सड़कें टू-लेन हैं, लेकिन अब इन सड़कों के चौड़िकरण से ट्रैफिक जाम की समस्या खत्म हो जाएगी। हालांकि दिसंबर तक सभी सड़कें पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है।

संबंधित खबरें

यह हैं वो सड़कें

बता दें यह छह सड़कों के चौरीकरण में चंदौली-प्रयागराज हाईवे से मोहनसराय से लहरतारा सिक्सलेन, लहरतारा से कीनाराम आश्रम वाया बीएचयू, कलेक्ट्री फार्म से रिंग रोड, पांडेयपुर से रिंग रोड, पड़ाव से टेंगरा मोड़ और कचहरी से संदहा तक चार लाइनों वाली सड़कें बनाई जा रही है। इन सड़कों के बनने से जाम की समस्या कम हो जाएगी। वहीं, लोगों को बहुत ही कम समय में अपनी मंजिल तक पहुंचने में मदद मिल सकेगा।

संबंधित खबरें

शहर के अंदर भी होंगी सड़कें

संबंधित खबरें
End Of Feed