School Closed in Varanasi, UP 2023: ठंड का कहर जारी, यूपी के इस जिले में 4 जनवरी तक स्कूल बंद का ऐलान

School Closed in Varanasi, UP 2023: ठंड का कहर लगातार जारी है, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत पूरे राज्य में शीतलहर ने जनजीवन की कमर तोड़ रखी है। इसी को देखते हुए वाराणसी में स्कूल बंद का ऐलान कर दिया गया है। बता दें, यहां के डीएम ने 4 जनवरी तक के लिए स्कूल बंद की घोषणा की है।

up varanasi school closed due to winter wave

यूपी के इस जिले में 4 जनवरी तक स्कूल बंद का ऐलान

School Closed in Varanasi, UP 2023: नया साल शुरू होते ही स्कूली छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। ठंड का कहर लगातार जारी है, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत पूरे राज्य में शीतलहर ने जनजीवन की कमर तोड़ रखी है। इसी को देखते हुए वाराणसी में स्कूल बंद का ऐलान कर दिया गया है। बता दें, यहां के डीएम ने 4 जनवरी तक के लिए स्कूल बंद की घोषणा की है।

कड़ाके की ठंड को देखते हुए वाराणसी में 4 जनवरी तक 8वीं तक की कक्षाओं को बंद करने की घोषणा कर दी गई है। बता दें, शीतलहर को देखते हुए स्कूल के साथ साथ आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। वाराणसी जिले के जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने साल के पहले दिन छुट्टियों का एलान कर सभी स्कूली छात्रों का जश्न दोगुना कर दिया। बता दें, डीएम का आदेश प्राथमिक विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई और मदरसा बोर्ड के सभी स्कूलों पर लागू होगा।

इससे पहले बढ़ती ठंड को देखते हुए 31 दिसंबर तक स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया था, तब टाइम्स नाउ नवभारत ने कहा था कि 1 जनवरी को नया आदेश आने की पूरी संभावना है। गिरते तापमान और बढ़ती ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ने का जोखिम बहुत बढ़ चुका है। इसी कारण से कक्षा 8वीं तक के विद्यालयों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

16 जनवरी को खुलेंगे स्कूल

जिले के बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिषदीय स्कूलों में भी विंटर वैकेशन की घोषणा कर दी है। अब विद्यालय 16 जनवरी को खुलेंगे। बता दें, परिषदीय विद्यालयों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन और 20 मई से 15 जून तक गर्मियों की छुट्टियां रहती हैं। 16 जनवरी तक स्कूल बंद की खबर वाला आदेश केवल परिषदीय स्कूलों के लिए है। ठंड और शीतलहर के चलते जिलाधिकारी के निर्देश पर आगे यदि अवकाश घोषित होंगे तो वह अन्य स्कूलों के लिए मान्य होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited