Kashi Vishwanath Dham में अब प्रसाद के रूप में मिलेगा यह लड्डू, PM मोदी से है कनेक्शन
संयुक्त राष्ट्र 2023 को 'मोटा अनाज वर्ष’ के रूप में मनाने की घोषणा कर चुका है। मोटे अनाज जैसे ज्वार, बाजरा, मक्का आदि तमाम आवश्यक पोषक तत्वों से युक्त होते हैं और सेहत के लिए बहुत लाभकारी हैं।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम के भीतर प्रसाद के रूप में खास लड्डू मिलने लगा है। यह लड्डू मोटे अनाज से बना है, जिसे ''श्री अन्न प्रसादम'' कहा जा रहा है। रविवार (पांच मार्च, 2023) को जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘काशी से निकली बात समूचे विश्व तक पहुंचती है। ‘श्री काशी विश्वनाथ धाम’ के पैगाम को दुनिया भर के सनातनी मानते हैं। ऐसे में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार की पहल पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में अब मोटे अनाज का भोग लगा लड्डू प्रसादम् के रूप में बिकने लगा है।’’
वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने इस बारे में समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से श्री काशी विश्वनाथ धाम मोटे अनाज के लड्डू, ''श्री अन्न प्रसादम'' बनवाए जा रहे हैं। प्रसाद की बिक्री शुरू हो गई है।’’ इस बीच, स्व-रोजगार उपायुक्त दिलीप सोनकर ने कहा, ‘‘श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए प्रसाद का लड्डू पहले भी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं ही बनाती थीं। उन्हीं को ‘श्री अन्न प्रसादम्’ बनाने का काम सौपा गया है।’’
‘श्री अन्न प्रसादम’ बनाने वाली स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष सुनीता जायसवाल के मुताबिक, ‘‘बाजरा, गुड़, तिल, काजू, बादाम, शुद्ध घी और दूध के खोया से प्रसाद का लड्डू तैयार किया जा रहा है।’’ उन्होंने बताया कि फिलहाल 100 व 200 ग्राम के लड्डू के पैकेट बिक रहे हैं। रोचक बात है कि मोटे अनाज को बढ़ावा देने के मकसद से पीएम की ओर से उन्हें ‘श्री अन्न’ का नाम दिए जाने के बाद यूपी ने उनके संसदीय क्षेत्र काशी में बाबा धाम में मोटे अनाज से बने लड्डुओं का प्रसाद ‘श्री अन्न प्रसादम’ बेचने का फैसला लिया है।
दरअसल, जिन मोटे अनाज से बना यह लड्डू बिक रहा है, उनसे मोदी का भी कनेक्शन है। पीएम की अपील के बाद इस किस्म के अनाज के प्रचलन में तेजी देखने को मिली थी, जबकि उन्होंने 20 दिसंबर, 2022 को संसद में कैबिनेट के सदस्यों के साथ मोटे अनाज से बने कई व्यंजनों का लुत्फ लिया था। संयुक्त राष्ट्र 2023 को 'मोटा अनाज वर्ष’ के रूप में मनाने की घोषणा कर चुका है। मोटे अनाज जैसे ज्वार, बाजरा, मक्का आदि तमाम आवश्यक पोषक तत्वों से युक्त होते हैं और सेहत के लिए बहुत लाभकारी हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
Bihar Weather Today: बिहार में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन, दिन में धूप ने भी नहीं दिलाई ठंड से राहत, अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कड़ाके की ठंड से कांपे लोग, IMD ने जारी किया कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट
UP Weather Today: यूपी में खून जमा देने वाली सर्दी का सितम जारी, पछुआ हवाओं से कांपेंगे प्रदेशवासी
Delhi-NCR Weather: दिल्ली में पारा चढ़ने से ठंड में हल्की राहत, एक पश्चिमी विक्षोभ से फिर बिगड़ेगा वेदर, जानें आज का मौसम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited