मणिपुर हिंसा में फंसे यूपी के 50 से 60 छात्र-छात्राएं, मिल रहा बस एक वक्त का खाना
Manipur Violence: मणिपुर के एनआईटी इंफाल में करीब 50 से 60 उत्तर प्रदेश के छात्र-छात्राएं फंसे हुए हैं। इसमें 20 से ज्यादा लड़कियां हैं। छात्रों ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने की गुहार लगाई है।
मणिपुर हिंसा में फंसे उत्तर प्रदेश के छात्र-छात्राएं
हमारे सहयोगी एनबीटी ऑनलाइन से बातचीत में एनआईटी के छात्र प्रदुम्मना कुमार ने बताया कि पूरे क्षेत्र में तीन मई से हिंसा भड़की हुई है, जिस कारण छात्रों का बुरा हाल है। छात्रों ने योगी सरकार से उन्हें बाहर निकालने की गुहार लगाई है।
मिल रहा एक वक्त का खानाछात्र ने बताया है कि हिंसा के बाद से छात्रों को मिलने वाली सुविधाओं में कटौती की गई है। उन्हें मात्र एक वक्त का खाना दिया जा रहा है। दिनभर में मात्र एक पानी की बोतल से गुजारा करना पड़ रहा है। छात्रों ने बताया कि अभी भी दूरदराज के इलाकों से गोलीबारी की आवाज सुनाई दे रही है और धुएं के गुबार उठते दिखाई दे रहे हैं।
कई राज्यों के छात्रों ने छोड़ा हॉस्टलछात्रों ने बताया, कई राज्यों के छात्र हिंसा भड़कने के बाद हॉस्टल छोड़कर अपने घर निकल गए हैं, लेकिन हम लोगों को निकालने का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। उन्होंने बताया, करीब 50 से 60 छात्र हैं, जिसमें 20 से ज्यादा लड़कियां हैं। छात्रों ने बताया कि हमें रात में खिड़की और दरवाजे बंद रखने को कहा जाता है।
अब तक 54 की मौत
बता दें, मणिपुर में भड़की जातीय हिंसा में अब तक करीब 54 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां लगातार सेना व सीआरपीएफ की टुकड़ियां गस्त कर रही हैं। इंसाल घाटी में शनिवार को दुकानें खुलीं और लोगों की थोड़ी बहुत आवाजाही शुरू हुई है। उधर, छात्रोंं का कहना है कि उन्हें यहां बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने योगी सरकार से जल्द से जल्द उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने की गुहार लगाई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
पत्नी किसी दूसरे शख्स के साथ थी कार में, पति बोनट पर लटका, मीलों दौड़ती रही कार; देखें VIDEO
आज का मौसम, 16 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली एनसीआर में मौसम का डबल अटैक, यूपी-बिहार में शीतलहर का अलर्ट; जानें अपने शहर का हाल
दरभंगा में ससुर और बहू के बीच बवाल, दोनों तरफ से FIR दर्ज; आखिर ऐसा क्या हुआ?
काशी और पटना आएंगे करीब, वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा बिहार का अहम फोर लेन मार्ग
Saif Ali Khan Stabbing: दीवार फांदकर घर में घुसा, सैफ पर छह बार चाकू से किया वार; पुलिस ने किया खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited