मणिपुर हिंसा में फंसे यूपी के 50 से 60 छात्र-छात्राएं, मिल रहा बस एक वक्त का खाना

Manipur Violence: मणिपुर के एनआईटी इंफाल में करीब 50 से 60 उत्तर प्रदेश के छात्र-छात्राएं फंसे हुए हैं। इसमें 20 से ज्यादा लड़कियां हैं। छात्रों ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने की गुहार लगाई है।

मणिपुर हिंसा में फंसे उत्तर प्रदेश के छात्र-छात्राएं

Manipur Violence: मणिपुर में भड़की हिंसा के कारण बुरा हाल है। इस हिंसाग्रस्त इलाके में उत्तर प्रदेश के करीब पांच दर्जन से ज्यादा छात्र-छात्राएं एनआईटी इंफाल में फंस गए हैं। इसमें ज्यादातर छात्र-छात्राएं वाराणसी और गोरखपर से हैं। छात्रों का कहना है कि वे इस इस वक्त एनआईटी इंफाल के कैंपस में ही मौजूद हैं।

संबंधित खबरें

हमारे सहयोगी एनबीटी ऑनलाइन से बातचीत में एनआईटी के छात्र प्रदुम्मना कुमार ने बताया कि पूरे क्षेत्र में तीन मई से हिंसा भड़की हुई है, जिस कारण छात्रों का बुरा हाल है। छात्रों ने योगी सरकार से उन्हें बाहर निकालने की गुहार लगाई है।

संबंधित खबरें

मिल रहा एक वक्त का खानाछात्र ने बताया है कि हिंसा के बाद से छात्रों को मिलने वाली सुविधाओं में कटौती की गई है। उन्हें मात्र एक वक्त का खाना दिया जा रहा है। दिनभर में मात्र एक पानी की बोतल से गुजारा करना पड़ रहा है। छात्रों ने बताया कि अभी भी दूरदराज के इलाकों से गोलीबारी की आवाज सुनाई दे रही है और धुएं के गुबार उठते दिखाई दे रहे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed