Varanasi: बाबा विश्वनाथ के होंगे 3D दर्शन, चल रहा फ्री ट्रायल, जल्द मिलेगी सुविधा

काशी में अब श्रद्धालु 3डी में बाबा के दर्शन कर सकेंगे। पहले धाम में दर्शन करने आए सभी श्रद्धालु आरती में शामिल नहीं हो पाते। लेकिन अब जल्दी ही 3डी के माध्यम से बाब की आरती का हिस्सा बन सकेंगे। इसके साथ ही धाम में होने वाली आरती और ज्योर्तिर्लिंग के दर्शन के साथ धाम परिसर और गंगा का दर्शन भी कर सकेंगे-

Varanasi

काशी में होंगे बाबा के 3डी दर्शन

Varanasi: बाबा महादेव की नगरी काशी में भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। भीषण गर्मी पड़ने के बाद भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में मंदिर परिसर में प्रशासन श्रद्धालुओं को तमाम सुविधाएं दे रही है। लेकिन विश्वनाथ धाम में दर्शन करने आए सभी श्रद्धालु आरती में शामिल नहीं हो पाते। लेकिन अब जल्दी ही 3डी के माध्यम से सभी बाब की आरती का हिस्सा बन सकेंगे। इसके माध्यम से धाम में होने वाली आरती और ज्योर्तिर्लिंग के दर्शन के साथ धाम परिसर और मां गंगा का दर्शन भी हो सकेंगे।

अब सभी आरती में शामिल हों सकेंगे भक्त

इसके लिए मंदिर परिसर में निजी कंपनी ने ट्रायल शुरू कर दिया गया है। इस सुविधा के शुरू होने के बाद लाखों श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के धाम के आसानी से दर्शन कर सकेंगे और आरती में भी शामिल हो सकेंगे। ऐसे में अब श्रद्धालु 3डी माध्यम से विश्वनाथ धाम की भव्यता को बेहद ही करीब देख पाएंगे। 3डी माध्यम से एक ही जगह पर बैठ बाबा श्री काशी विश्वनाथ के आरती में शामिल होने और बाबा के दर्शन हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें-मुंबई लोकल को लगा ब्रेक! मुख्य लाइन पर रेल सेवाएं बाधित, सिंग्नल में गड़बड़ी

मिलेगी 3d में दर्शन की सुविधा

आपको बता दें कि अक्सर श्रद्धालु काशी में बाबा विश्वनाथ धाम में होने वाली 5 आरतियों में शामिल नहीं हो पाते। लेकिन अब 3डी माध्यम से श्रद्धालुओं को आरती में शामिल होने का मौका मिलेगा। फिलहाल, इस सुविधा को ट्रायल के तौर पर श्रद्धालुओं को फ्री में दी जाएगी।

किया जा रहा रहा फ्री ट्रायल

काशी में श्रद्धालुओं को दी जा रही 3डी सुविधा ट्रायल के तौर पर कुछ दिन मंदिर परिसर में चलाया जा रहा। वहीं श्रद्धालुओं के द्वारा आ रहे रिव्यू को देखा जा रहा है। अगर रिव्यू सही रहा तो कंपनी जल्दी ही इस सुविधा को आगे भी दिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited