Varanasi: बाबा विश्वनाथ के होंगे 3D दर्शन, चल रहा फ्री ट्रायल, जल्द मिलेगी सुविधा

काशी में अब श्रद्धालु 3डी में बाबा के दर्शन कर सकेंगे। पहले धाम में दर्शन करने आए सभी श्रद्धालु आरती में शामिल नहीं हो पाते। लेकिन अब जल्दी ही 3डी के माध्यम से बाब की आरती का हिस्सा बन सकेंगे। इसके साथ ही धाम में होने वाली आरती और ज्योर्तिर्लिंग के दर्शन के साथ धाम परिसर और गंगा का दर्शन भी कर सकेंगे-

काशी में होंगे बाबा के 3डी दर्शन

Varanasi: बाबा महादेव की नगरी काशी में भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। भीषण गर्मी पड़ने के बाद भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में मंदिर परिसर में प्रशासन श्रद्धालुओं को तमाम सुविधाएं दे रही है। लेकिन विश्वनाथ धाम में दर्शन करने आए सभी श्रद्धालु आरती में शामिल नहीं हो पाते। लेकिन अब जल्दी ही 3डी के माध्यम से सभी बाब की आरती का हिस्सा बन सकेंगे। इसके माध्यम से धाम में होने वाली आरती और ज्योर्तिर्लिंग के दर्शन के साथ धाम परिसर और मां गंगा का दर्शन भी हो सकेंगे।

अब सभी आरती में शामिल हों सकेंगे भक्त

इसके लिए मंदिर परिसर में निजी कंपनी ने ट्रायल शुरू कर दिया गया है। इस सुविधा के शुरू होने के बाद लाखों श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के धाम के आसानी से दर्शन कर सकेंगे और आरती में भी शामिल हो सकेंगे। ऐसे में अब श्रद्धालु 3डी माध्यम से विश्वनाथ धाम की भव्यता को बेहद ही करीब देख पाएंगे। 3डी माध्यम से एक ही जगह पर बैठ बाबा श्री काशी विश्वनाथ के आरती में शामिल होने और बाबा के दर्शन हो जाएंगे।

End Of Feed