Varanasi News: BHU में छात्रा से छेड़खानी के विरोध में स्‍टूडेंट्स का प्रदर्शन, प्रियंका वाड्रा ने सरकार पर साधा निशाना

BHU Molestation Case: कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस घटना को लेकर कहा, “बनारस में आईआईटी, बीएचयू की एक छात्रा पर यौन आक्रमण हुआ है। विश्वविद्यालय परिसर में, उस छात्रा के साथ ज़ोर-ज़बर्दस्ती और दिल दहला देने वाली हिंसा की गयी है।

बीएचयू और प्रियंका वाड्रा। (सांकेतिक फोटो)

BHU Molestation Case: वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के परिसर में बुधवार देर रात अपने दोस्त के साथ घूम रही भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की एक छात्रा से कुछ बदमाशों ने छेड़छाड़ की और उसे कथित रूप से निर्वस्त्र कर उसका वीडियो भी बना लिया। इस घटना को लेकर सैकड़ों विद्यार्थियों ने गुरुवार को राजपूताना हॉस्टल के सामने धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि इस घटना में बाहरी तत्व शामिल थे लिहाजा परिसर में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने घटना को लेकर सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्वाचन-क्षेत्र में एक छात्रा का अपने ही शिक्षण-संस्थान के भीतर निर्भय होकर पैदल चलना अब संभव नहीं रहा।

संबंधित खबरें

छात्रों ने की ये मांग

संबंधित खबरें

IIT के जनसम्पर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि छात्रों का विरोध प्रदर्शन अब भी जारी है और उन्होंने आज पूरी तरह से कक्षाओं का बहिष्कार किया है। प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग है कि परिसर में सुरक्षा मुहैया करवाई जाए और छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस सूत्रों मुताबिक, पीड़ित छात्रा ने लंका थाने में दी तहरीर में बताया है कि बुधवार रात वह अपने आईआईटी छात्रावास से निकली थी और कुछ ही दूरी पर उसका एक दोस्त उसे मिल गया तथा दोनों कर्मन बाबा के मंदिर के पास पहुंचे तभी एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने उन्हें रोक लिया। पीड़िता ने बताया कि बदमाशों ने उसे उसके दोस्त से अलग कर दिया और फिर उसका मुंह दबा कर उसे कोने में ले गए और उसे निर्वस्त्र कर वीडियो बनाया और फोटो खींचे।

संबंधित खबरें
End Of Feed