Varanasi Bus Pass: वाराणसी में अब एक दिन का भी बनवाएं पास और पूरे दिन किसी भी रूट और बस में करें सवारी
Varanasi Bus Pass Update: वाराणसी में पर्यटकों एवं आम लोगों की सुविधा के लिए परिवहन निगम भी लगातार कदम उठा रहा है। अब विभाग ने तय किया है सभी ई-बसों एवं सिटी बसों का एक दिवसीय पास जारी किया जाएगा। इससे पहले निगम मासिक पास की सेवा शुरू किए जाने का ऐलान कर चुका है। इससे यात्रियों को अलग-अलग बस और दिन के लिए टिकट कटवाने की परेशानी से निजात मिलेगी।
वाराणसी परिवहन निगम की बस का बनेगा पास
- ई-बस और सिटी बसों का एक दिन का जारी होगा पास
- 100 रुपए हो सकता है पास का दाम
- परिचालक से भी लिया जा सकेगा पास
Varanasi News: वाराणसी की सैर करने वाले लोगों के लिए बेहद अच्छी खबर है। ई-बस और सिटी बसों में अब एक दिन के लिए पास जारी होगा। इस पास के माध्यम से यात्री पूरे दिन किसी भी रूट पर सफर कर पाएगा। शहर में अभी 50 ई-बसें और 103 डीजल बसें परिचालित हो रहीं हैं। इन बसों से हर दिन 18 हजार लोग सफर करते हैं। इनमें से 7 हजार लोग ई-बसों और सामान्य बसों से 11 हजार लोग सफर करते हैं।
यात्रियों की सुविधा एवं आय बढ़ाना उद्देश्यपरिवहन निगम के मुताबिक एक दिन का पास जारी करने का उद्देश्य यात्रियों की सुविधा एवं निगम की आय बढ़ानी है। नोएडा की तर्ज पर इस व्यवस्था को वाराणसी में लागू किया जाना है। फिलहाल इसकी कवायद जारी है। बस के परिचालक के पास यह पास रहेगा। यात्री 100 रुपए देकर यह पास ले सकेगा। वाराणसी मंडल के परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा का कहना है कि यह सुविधा पर्यटकों एवं आम यात्रियों को बेहद पसंद आएगी।
1368 रुपए में बनेगा मासिक पास
सिटी बसों का मासिक पास बनाकर यात्री एक बार में अपने महीने भर की यात्रा का टिकट बनवा सकेंगे। परिवहन निगम बसों का मासिक पास जारी करेगा। यात्री को इसे बनवाने के लिए 1368 रुपए देने होंगे। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में परिवहन निगम के सिटी बोर्ड में बैठक निर्णय लिया गया है कि अब सिटी बसों का मासिक पास जारी किया जाए। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा का कहना है कि कैंट रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, गोदौलिया और मिर्जामुराद में मासिक पास के लिए काउंटर खोले जाएंगे।
पास के लिए यह दस्तावेज देने होंगे
सिटी बसों का मासिक पास बनवाने के लिए यात्रियों को आधार कार्ड की फोटो कॉपी एवं अपना फोटो देना होगा। मासिक पास बनने के बाद यात्री महीने भर किसी भी रूट पर सफर कर सकेगा। अधिकारी के मुताबिक, रोडवेज बसों की तरह ही ई-बसों के भी टिकट बुक होंगे। बुकिंग की राशि और समय भी निर्धारित कर दिया गया है। ई-बसों की शादी के लिए भी बुकिंग होगी। शादी में 12 घंटे की बुकिंग के लिए 14,700 रुपए और 24 घंटे की बुकिंग के लिए 29,000 रुपए देने होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
कल प्रयागराज आएंगे पीएम मोदी, कुंभनगरी को देंगे 7000 करोड़ की परियोजनाओं का उपहार
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
Mahila Samman Yojana: क्या है सीएम महिला सम्मान योजना? किसे मिलेंगे 1 हजार; ऐसे करें रजिस्ट्रेशन और उठाएं लाभ
Guwahati-Ahmedabad Flight: अब रोजाना सीधे गुवाहाटी से अहमदाबाद के लिए मिलेगी फ्लाइट, जानें क्या है टाइम शेड्यूल
चुनाव से पहले दिल्ली सरकार ने खोला पिटारा, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये; कैबिनेट की मंजूरी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited