Varanasi News: कैंट रेलवे स्टेशन के इस गेट पर बढ़ेगी यात्री सुविधा, पार्किंग से लेकर पंखे तक की होगी व्यवस्था

Varanasi News: वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 2 पर यात्री सुविधा बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। रेलवे प्रशासन ने लोगों को बुनियादी जरूरतें मुहैया कराने का फैसला लिया है। इससे गेट नंबर 1 पर यात्रियों की बढ़ती संख्या का दबाव भी कम होगा।

Varanasi Cantt Railway Station

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर बढ़ेगी यात्री सुविधा

Varanasi News: वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन को लोगों के लिए और सुविधाजनक बनाने की तैयारी की जा रही है। यहां बढ़ते ट्रैफिक और यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने बुनियादी जरूरतों को मुहैया कराने का निर्णय लिया है। इसे जल्द से जल्द उपलब्ध करवाने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के एंट्री गेट नंबर 2 पर ये सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।

क्या होता है Zero Mile, दिल्ली का जीरो माइल कहां है; यहां पढे़ं इसकी रोचक कहानी

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है, जिसके कारण एंट्री गेट नंबर एक पर दबाव भी बढ़ रहा है। इस दबाव को ध्यान में रखते हुए और इसे कम करने के लिए एंट्री गेट नंबर 2 पर बुनियादी सुविधाएं दी जाएगी। रेलवे प्रशासन के इस निर्णय से करीब 5 लाख से अधिक लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। बता दें कि वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर 102 यात्री ट्रेनें आती है, जिसमें रोजाना 1 लाख से अधिक लोगों की आवाजाही होती है। इसके साथ ही यहां 11 प्लेटफॉर्म है।

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर बढ़ेगी सुविधाएं

लखनऊ मंडल पर स्थित वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन न केवल रेलवे के लिए बल्कि यात्रियों के लिए भी जरूरी है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण के बाद से यहां पर्यटकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इन सभी चीजों को ध्यान रखते हुए गेट नंबर 2 पर आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध करने की तैयारी की जा रही है। आइए आपको गेट नंबर 2 पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताएं...

कैंट रेलवे स्टेशन गेट नंबर 2 पर मिलेंगी ये सुविधाएं

➱ कैंट रेलवे स्टेशन पर पार्किंग सुविधा दी जाएगी।

➱ गर्मी से बचने के लिए सीलिंग और पेडस्टल पंखे लगाए जाएंगे।

➱ यात्रियों को छांव देने के लिए शेड का निर्माण किया जाएगा।

➱ पीने के लिए शुद्ध पेयजल की सुविधा मिलेगी।

➱ टिकट के लिए आरक्षित और अनारक्षित टिकट काउंटर बढ़ेंगे।

➱ सीढ़ियां न चढ़ पाने वाले यात्रियों के लिए लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

➱ बैठने के लिए कुर्सियों लगेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited