Varanasi News: कैंट रेलवे स्टेशन के इस गेट पर बढ़ेगी यात्री सुविधा, पार्किंग से लेकर पंखे तक की होगी व्यवस्था

Varanasi News: वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 2 पर यात्री सुविधा बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। रेलवे प्रशासन ने लोगों को बुनियादी जरूरतें मुहैया कराने का फैसला लिया है। इससे गेट नंबर 1 पर यात्रियों की बढ़ती संख्या का दबाव भी कम होगा।

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर बढ़ेगी यात्री सुविधा

Varanasi News: वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन को लोगों के लिए और सुविधाजनक बनाने की तैयारी की जा रही है। यहां बढ़ते ट्रैफिक और यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने बुनियादी जरूरतों को मुहैया कराने का निर्णय लिया है। इसे जल्द से जल्द उपलब्ध करवाने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के एंट्री गेट नंबर 2 पर ये सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है, जिसके कारण एंट्री गेट नंबर एक पर दबाव भी बढ़ रहा है। इस दबाव को ध्यान में रखते हुए और इसे कम करने के लिए एंट्री गेट नंबर 2 पर बुनियादी सुविधाएं दी जाएगी। रेलवे प्रशासन के इस निर्णय से करीब 5 लाख से अधिक लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। बता दें कि वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर 102 यात्री ट्रेनें आती है, जिसमें रोजाना 1 लाख से अधिक लोगों की आवाजाही होती है। इसके साथ ही यहां 11 प्लेटफॉर्म है।

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर बढ़ेगी सुविधाएं

लखनऊ मंडल पर स्थित वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन न केवल रेलवे के लिए बल्कि यात्रियों के लिए भी जरूरी है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण के बाद से यहां पर्यटकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इन सभी चीजों को ध्यान रखते हुए गेट नंबर 2 पर आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध करने की तैयारी की जा रही है। आइए आपको गेट नंबर 2 पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताएं...

End Of Feed