Varanasi Cantt Station: वाराणसी कैंट स्टेशन पर इन रूट की ट्रेनों के लिए अलग प्लेटफार्म होगा, आप भी अपना शहर देख लें

Varanasi Rail News: वाराणसी कैंट स्टेशन पर बड़ी फेरबदल की गई है। यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दो नए प्लेटफार्म बनाए गए हैं। इन प्लेटफार्म को तीन रूट की ट्रेनों और यात्रियों के लिए तय कर दिया गया है। फिलहाल कुछ और निर्माण कार्य चल रहे हैं, जो अगले साल की शुरुआत में पूरा होने की संभावना जताई गई है।

वाराणसी रेलवे स्टेशन से अलग-अलग शहरों के लिए प्लेटफार्म किए गए तय

मुख्य बातें
  • भदोही, जंघई और प्रतापगढ़ रूट के लिए कैंट स्टेशन पर अलग होंगे प्लेटफार्म
  • तीसरे एंट्री गेट से नए प्लेटफार्म नंबर 10 और 11 पर जाना होगा
  • मार्च तक पूरा हो जाएगा प्लेटफार्म निर्माण

Varanasi News: वाराणसी कैंट स्टेशन पर अब भदोही, जंघई और प्रतापगढ़ रूट के लिए अलग प्लेटफार्म होंगे। माल गोदाम के पास तीसरा एंट्री गेट बन रहा है। इस गेट से होकर नए प्लेटफार्म नंबर 10 और 11 पर यात्रियों का आना-जाना होगा। यहां प्लेटफार्म निर्माण को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यह मार्च तक पूरा हो जाएगा। जबकि ओवरब्रिज बनकर तैयार हो गया है। अप्रैल से इसके माध्यम से लोगों का आवागमन होने लगेगा।

दरअसल, स्टेशन पर यात्रियों का दबाव कम करने के लिए यह कदम उठाए गए हैं। अब तक कई ट्रेनों को बनारस (मंडुआडीह) स्टेशन से परिचालित किया जाता रहा है। स्टेशन पर रिमॉडलिंग प्रक्रिया काफी तेजी से चल रही है। प्लेटफार्म नंबर 10 और 11 पर अलग से टिकट काउंटर भी बनाए गए हैं।

दोनों नए प्लेटफार्म चार और पांच नंबर प्लेटफार्म से भी जुड़ेंगे

End Of Feed