Varanasi Cantt Station: 840 करोड़ रुपए से वाराणसी कैंट स्टेशन बनाया जाएगा विश्व स्तरीय, यात्रियों को मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

Varanasi Rail News: वाराणसी कैंट स्टेशन के दिन बहुरेंगे। इस स्टेशन को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा। इसको लेकर खाका तैयार किया जा रहा है। स्टेशन को विकसित करने के पीछे की मंशा निकटतम भविष्य में यहां से एक्सप्रेस ट्रेन एवं बुलेट ट्रेन का परिचालन होना है। बहुत जल्द स्टेशन को अपग्रेड करने को लेकर कागजी कार्यवाही पूरी कर ली जाएगी।

VARANASI NEWS

वाराणसी कैंट स्टेशन बनाया जाएगा विश्व स्तरीय

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • कैंट स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाने के लिए डिजाइन को दिया जा रहा अंतिम रूप
  • वंदे भारत एक्सप्रेस एवं बुलेट ट्रेन के भविष्य में परिचालन को ध्यान में रखते हुए सुविधाओं में किया जाना है विस्तार
  • स्टेशन से रोडवेज बस अड्डे को भी जोड़ा जाएगा

Varanasi News: वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन को विश्व स्तर का बनाने को लेकर कवायद शुरू हो गई है। इसको लेकर मॉडल एवं डिजाइन अंतिम रूप में है। डिजाइन फाइनल होने के बाद इसे धरातल पर उतारने का काम शुरू हो जाएगा। इस परियोजना पर 800 करोड़ रुपए खर्च होंगे, जिसके बाद यात्रियों को इस स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। दरअसल, वाराणसी कैंट स्टेशन से होकर वंदे भारत एक्सप्रेस और बुलेट ट्रेन का परिचालन होना है। इसके मद्देनजर इस स्टेशन को विकसित किया जा रहा है। ताकि इन ट्रेनों के परिचालन एवं यात्रियों को सुविधा में कोई दिक्कत नहीं आए।

वाराणसी कैंट स्टेशन के निरीक्षण के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, स्टेशन परिसर की एक-एक इंच जमीन का सदुपयोग किया जाएगा। स्टेशन परिसर के हर हिस्से को यात्री सुविधा को ध्यान में रखकर विकसित किया जाना है। इसके साथ ही स्टेशन से रोडवेज बस अड्डे को जोड़ा जाएगा। इस पर परिवहन निगम से बातचीत चल रही है।

दो नंबर गेट के भवन का पहले होगा कामरेलवे अधिकारियों के मुताबिक, स्टेशन के दो नंबर गेट भवन का सबसे पहले काम शुरू होगा। यह भवन बनने के बाद यह मल्टीलेवल स्टेशन हो जाएगा। एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। वॉक-वे, एस्क्लेटर, लिफ्ट, शॉपिंग मॉल, मेडिकल स्टोर, होटल, मल्टी लेवल पार्किंग, यात्री विश्रामगृह आदि का लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं इस स्टेशन पर ही शहर का पहला रोप-वे भी होगा। रोप-वे स्टेशन के लिए रेलवे स्टेशन की जमीन पर तीन पिलर बनाए जाएंगे।

चौका घाट फ्लाईओवर के समानांतर बनेगा एक और फ्लाईओवरस्टेशन के बाहर ट्रैफिक दबाव कम करने के लिए भी रेलवे कार्ययोजना बना ही है। इसके तहत चौका घाट फ्लाईओवर के समानांतर एक और फ्लाईओवर बनाने की तैयारी है। रेल मंत्री ने यह भी बताया कि, कैंट स्टेशन के अलावा इसके आसपास के छोटे-छोटे स्टेशनों को भी विकसित किया जाना है, जिससे यहां पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो। इस दिशा में रेलवे बोर्ड लगातार काम कर रहा है। बता दें कि, फिलहाल वाराणसी कैंट स्टेशन पर कई तरह के विकास कार्य चल रहे हैं। प्लेटफॉर्म का पुनर्निर्माण कराया जा रहा है। प्लेटफॉर्म को बुनियादी सुविधाओं से सुसज्जित करने का काम चल रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited