Varanasi City Bus: वाराणसी में अब सिटी बसों का मासिक पास बनवा सकेंगे लोग, इतने रुपए में महीने भर करेंगे सफर
Varanasi City Bus Monthly Ticket: वाराणसी में बस से सफर करने वाले यात्रियों को नई सुविधा मिलने जा रही है। अब सिटी बस के यात्री अपना मासिक पास बनवा सकेंगे। यानी अब उन्हें हर दिन टिकट नहीं कटवानी पड़ेगी। इससे यात्रियों को भीड़भाड़ की परेशानी से राहत एवं समय की बचत होगी। इस सुविधा से सिटी बस के हजारों यात्रियों को राहत मिलने वाली है।
वाराणसी परिवहन निगम की बस का बनेगा मासिक पास (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- मासिक पास बनवाने के लिए देने होंगे 1368 रुपए
- हर दिन 18-19 हजार लोग बस में करते हैं सफर
- शहर में चलती हैं 50 ई-बस एवं 103 सिटी बसें
Varanasi News: अब वाराणसी में सिटी बसों का मासिक पास बनेगा। यात्री एक ही बार में अपने महीने भर की यात्रा का पास बनवा सकेंगे। परिवहन निगम बसों का मासिक पास जारी करेगा। यात्री को इसे बनवाने के लिए 1368 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। इसके अतिरिक्त दिव्यांगों के लिए सुविधाएं दी जाएंगी। शहर में 50 ई-बस और 103 सिटी बसें चल रहीं हैं। इन बसों से हर दिन 18-19 हजार लोग सफर करते हैं।
दरअसल, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में परिवहन निगम के सिटी बोर्ड में बैठक हुई थी। इसमें यह निर्णय लिया गया कि अब सिटी बसों का मासिक पास जारी किया जाए। इस बारे में परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा का कहना है कि, मासिक पास के लिए कैंट रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, गोदौलिया और मिर्जामुराद में काउंटर खोले जाएंगे।
मासिक पास बनवाने के लिए यह दस्तावेज देने होंगेसिटी बसों का मासिक पास बनवाने के लिए यात्रियों को आधार कार्ड की फोटो कॉपी एवं अपना फोटो देना होगा। मासिक टिकट बन जाने के बाद यात्री महीने भर किसी भी रूट पर सफर कर सकेगा। अधिकारी के मुताबिक, रोडवेज बसों की तरह ही ई-बसों के भी टिकट बुक होंगे। बुकिंग की राशि और समय भी निर्धारित कर दिया गया है। ई-बसों की शादी के लिए भी बुकिंग होगी। शादी में 12 घंटे की बुकिंग के लिए 14,700 रुपए और 24 घंटे की बुकिंग के लिए 29,000 रुपए देने होंगे।
एकीकृत आधुनिक बस स्टेशन बनेगावाराणसी में शहरी परिवहन को दक्षिण भारतीय शहरों की तरह बढ़ावा दिया जाएगा। मंडलायुक्त ने कहा है कि, निकटतम भविष्य में शहर के अंदर एकीकृत आधुनिक बस स्टेशन बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त खराब हुईं बसों को नगर निगम दुरुस्त कराएगा। इन बसों के माध्यम से शिक्षा विभाग द्वारा चौराहों, झुग्गी, मलिन बस्तियों में निशुल्क क्लास चलाई जाएगी। यह भी निर्देश दिया गया है कि विभिन्न मार्ग पर इलेक्ट्रिक,सीएनजी, सोलर बसें संचालित करने के लिए कंपनियां काम करें।
अराजक तत्वों चालक-परिचालक व अन्य लोग हटेंगेपरिवहन निगम ने तय किया है कि, बसों के परिचालन से जुड़े लोग जो अराजक हैं, उन्हें हटाया जाएगा। जिस किसी का पहले भी असामाजिक कृत्य रहा है, उन्हें निष्कासित किया जाना है। अधिकारी के मुताबिक, यात्रियों की सुरक्षा एवं सहजता के लिए जरूरी सभी कदम उठाए जा रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वाराणसी (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
उत्तराखंड: राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के दौरान तैनात होंगे 1200 विशिष्ट खेल स्वयंसेवक
दिल्ली विधानसभा चुनाव के गजब रंग! जब प्रचार के दौरान केजरीवाल खाने लगे 'वेज मोमो'
बिहार के कटिहार में बड़ा हादसा, गंगा में पलटी नाव; तीन की मौत, कई लापता
Gorakhpur News: धार्मिक स्थलों पर सक्रिय चोर गिरोह का पर्दाफाश, महाराष्ट्र के सात जेबकतरे गिरफ्तार
Mahakumbh Fire : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग, कुछ सिलेंडरों में विस्फोट, कोई जनहानि नहीं, PM मोदी ने CM योगी से ली जानकारी Video
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited