वाराणसी साइबर सेल ने ठगों के जाल में लगाई सेंध, पीड़ितों को वापस कराए 52 लाख रुपए
Varanasi crime news: वाराणसी में साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस और साइबर सेल की तत्परता से ठगी के शिकार लोगों की रकम लौटा दी गई है। पुलिस कमिश्नर ने साइबर सेल की टीम को प्रोत्साहित किया है।
पुलिस की अपील - साझा न करें निजी जानकारी
इन सभी ने शनिवार की देर शाम पुलिस कमिश्वर ए सतीश गणेश से मिलकर उनको धन्यवाद दिया है। वहीं, पुलिस कमिश्नर ने साइबर सेल की टीम को प्रशस्ति पत्र दिया है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक साइबर फ्रॉड बैंक अधिकारी, बिजली विभाग के अधिकारी, कोरियर कंपनी के कर्मी बनकर लोगों से एटीएम पिन, सीवीवी और ओटीपी पूछकर खाते से रुपए उड़ा रहे हैं।
साइबर फ्रॉड के शिकार होने पर यहां करें शिकायत
पुलिस ने बताया कि, साइबर ठगी का शिकार होने पर आप तत्काल विभाग को सूचना दें। इसके लिए पीड़ित को 1930 पर कॉल करना है। इस निशुल्क नंबर पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करवाए। इसके अतिरिक्त कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित मामला होने पर साइबर सेल के नंबर 7839856954 पर कॉल करना है।
साइबर फ्रॉड से बचने के तरीके
पुलिस एवं साइबर सेल की टीम ने आम लोगों से अपील की है कि, साइबर ठगों के जालसाजी से आप कुछ जानकारी रखकर बच सकते हैं। इन्होंने बताया कि, अपने मोबाइल में किसी के भी कहने पर स्क्रीन शेयरिंग एप जैसे एनी डेस्क, क्वीक सपोर्ट टीम व्यूवर आदि इंस्टॉल नहीं करें। गूगल सर्च पर कस्टमर केयर के नाम से उपलब्ध नंबरों पर बिना जांच विश्वास नहीं करें। लोन सिर्फ विश्वनीय बैंक या आर्थिक संस्थान से लें। क्रेडिट कार्ड एक्टीवेशन, ब्लॉक, केवाईसी के नाम पर किसी भी शख्स को बैंक संबंधित जानकारी नहीं देनी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited