वाराणसी साइबर सेल ने ठगों के जाल में लगाई सेंध, पीड़ितों को वापस कराए 52 लाख रुपए

Varanasi crime news: वाराणसी में साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस और साइबर सेल की तत्परता से ठगी के शिकार लोगों की रकम लौटा दी गई है। पुलिस कमिश्नर ने साइबर सेल की टीम को प्रोत्साहित किया है।

पुलिस की अपील - साझा न करें निजी जानकारी

Varanasi News: वाराणसी में साइबर ठगों को पुलिस एवं साइबर सेल ने बड़ा झटका दिया है। साइबर ठगों के जाल से पुलिस ने इस साल अब तक 52 लाख 25 हजार 719 रुपए वापस पीड़ितों को दिलवाए हैं। साइबर ठगी के शिकार हुए लोगों द्वारा तत्काल पुलिस को जानकारी दिए जाने के बाद साइबर सेल ने जालसाजों के खाते से रकम की बरामदगी की है। पुलिस विभाग के मुताबिक अनिल बजाज, सूर्यप्रताप सिंह, अरुण कुमार उपाध्याय, प्रो. अरविंद कुमार सिंह की रकम लौटाई गई है।
संबंधित खबरें
इन सभी ने शनिवार की देर शाम पुलिस कमिश्वर ए सतीश गणेश से मिलकर उनको धन्यवाद दिया है। वहीं, पुलिस कमिश्नर ने साइबर सेल की टीम को प्रशस्ति पत्र दिया है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक साइबर फ्रॉड बैंक अधिकारी, बिजली विभाग के अधिकारी, कोरियर कंपनी के कर्मी बनकर लोगों से एटीएम पिन, सीवीवी और ओटीपी पूछकर खाते से रुपए उड़ा रहे हैं।
संबंधित खबरें
साइबर फ्रॉड के शिकार होने पर यहां करें शिकायत
संबंधित खबरें
End Of Feed