Varanasi Development: वाराणसी में इन योजनाओं से शहरवासियों और पर्यटकों को मिलेगी कई सुविधा
Varanasi Development Projects: वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद पर्यटकों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। ऐसे में पर्यटकों की सुविधाओं को बढ़ाए जाने को लेकर कई काम किए जा रहे हैं। इसमें बहुत से बुनियादी सुविधाएं भी हैं। इसमें बेहतर सड़क, ट्रैफिक सिग्नल एवं अन्य सेवाएं शामिल हैं। इनको दुरुस्त करने को लेकर अधिकारी लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं।
वाराणसी के विकास की योजना बनाते अधिकारी
- शहर में ट्रैफिक सिंग्नल के साथ लगेंगे ब्लिंक वेट टाइमर
- फ्लोटिंग जेटी पर बनेगा बाथिंग कुंड और चेंजिम रूम
- पर्यटकों की सुविधा के लिए बनेगा एप
पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक मोबाइल एप विकसित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त बाबतपुर एयरपोर्ट से शिवपुर तिराहा मार्ग एवं पड़ाव-नमो घाट मार्ग पर डिजिटल यूनिपोल लगाए जाने हैं। अंत्येष्टि स्थलों का विकास कराने की पहल भी होगी।
मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट का होगा आधुनिकीकरण
अधिकारियों ने तय किया है कि शहर स्थित मणिकर्णिका घाट और हरिश्चंद्र घाट का आधुनिकीकरण किया जाएगा। रवींद्रपुरी-ब्राडवे मार्ग पर फूड स्ट्रीट बनाए जाएंगे। अधिकारी का कहना है कि घाटों का पुनर्विकास करने का प्रस्ताव बनाकर राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन को भेजा जाना है। लहरतारा-चौका घाट फ्लाईओवर के नीचे पटरी दुकानदारों एवं ठेला लगाने वालों से 25 जनवरी तक आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा गया है। इस अवधि के बाद नगर निगम द्वारा ठेला-पटरी लगाने वालों के लिए प्रतिबंधित जोन घोषित किए जाएंगे।
टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स के संचालन की समीक्षा
नमो घाट और दशाश्वमेध घाट स्थित टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स के संचालन को बेहतर करना ह। इसके रख-रखाव की समीक्षा की गई है। अधिकारियों ने यह भी निर्देश दिया है कि यहां पर्यटकों जो सुझाव देते हैं उसे अधिकारियों के पास तत्काल भेजा करें, ताकि उसकी समीक्षा कर उसे टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में मुहैया कराई जा सके। इससे पर्यटकों में सकारात्मक संदेश जाएगा।
सड़कें होंगी चौड़ी, शहर के बाहर बनेगा बस स्टैंड
शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए आधा दर्जन से अधिक सड़कों का चौड़ीकरण किया जाना है। इसके कवायद भी शुरू हो गई है। इसके अतिरिक्त बस स्टैंड को शहर के बाहर बनाया जाएगा। इसके लिए जमीन की खोज की जा रही है। जमीन चयनित होने के बाद बस स्टैंड निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। उसके बाद सभी बसें शहर के बाहर से खुलेंगी, जिससे शहर के अंदर जाम की समस्या काफी हद तक समाप्त हो जाएगी। अभी अलग-अलग शहरों के लिए भी बसें शहर स्थित बस स्टैंड से खुलती हैं, जिससे पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
महाकुंभ में हर्षा रिछारिया के बाद MP की मोनालिसा वायरल, सोशल मीडिया पर खूबसूरती ने किया मंत्रमुग्ध, लोगों से छिपती दिखी Viral Girl
Bihar Weather Today: बिहार में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन, दिन में धूप ने भी नहीं दिलाई ठंड से राहत, अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कड़ाके की ठंड से कांपे लोग, IMD ने जारी किया कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट
UP Weather Today: यूपी में खून जमा देने वाली सर्दी का सितम जारी, पछुआ हवाओं से कांपेंगे प्रदेशवासी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited