Gyanvapi Masjid Case : सुप्रीम कोर्ट में 16 अक्टूबर को होगी सुनवाई, मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट के फैसले को दी चुनौती
ज्ञानवापी मस्जिद मामला जिला अदालत से उच्च न्यायालय होते हुए सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा है। दोनों जगह से हिंदू पक्ष में आए फैसले के खिलाफ अंजुमन इंतजामिया कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिस पर सोमवार को सुनवाई होगी।
ज्ञानवापी मस्जिद
वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में अगली सुनवाई 16 अक्टूबर यानी सोमवार को होगी। हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा-12 सितंबर 2022 को वाराणसी जिला न्यायालय ने माना कि हमारा मुकदमा चलने योग्य है। इसी के खिलाफ अंजुमन इंतजामिया कमेटी ने हाई कोर्ट में चुनौती दी, जहां हाई कोर्ट ने भी इसे हमारे पक्ष में बरकरार रखा। अब इसी के खिलाफ अंजुमन इंतजामिया कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है जिस पर सोमवार को सुनवाई होगी।
ASI का सर्वे
दरअसल, ज्ञानवापी मस्जिद मामले में ASI का सर्वे चल रहा है। फिलहाल, किन्हीं कारणों से कोर्ट ने ASI को मस्जिद परिसर का सर्वे करने के लिए फिर से चार सप्ताह का वक्त पिछले सप्ताह दिया था। चार सप्ताह के बाद 2 नवंबर को ASI अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। अदालत ने सख्त लहजे में कहा था कि इसके बाद सर्वे करने का वक्त नहीं बढ़ाया जाएगा। चूंकि, ये दूसरा मौका था जब ASI ने कोर्ट से रिपोर्ट सौंपने की समयावधि बढ़ाने की मांग रखी थी।
16 अक्टूबर को सुनवाई
हालांकि, मामले की सुनवाई लगातार जारी है। दरअसल, 12 सितंबर 2022 को वाराणसी जिला न्यायालय ने माना हिंदू पक्ष का मुकदमा चलने योग्य है। तभी मुस्लिम पक्ष के अंजुमन इंतजामिया कमेटी ने हाई कोर्ट में न्यायालय के फैसले को चुनौती दी। मुस्लिम पक्ष को झटका तब लगा जब हाई कोर्ट ने भी इसे हिंदू पक्ष में बरकरार रखा। अब इसी के खिलाफ अंजुमन इंतजामिया कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिस पर सोमवार को सुनवाई होगी। ज्ञानवापी मस्जिद जिला अदालत से उच्च न्यायालय होते हुए उच्चतम न्यायालय तक पहुंचा है। पूरे देश को इस सुनवाई का इंतजार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Live Aaj Mausam Ka AQI 15 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): प्रदूषण की चपेट में दिल्ली एनसीआर, एक्यूआई ने बढ़ाई चिंता; जानें अपने शहर का हाल
बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली के प्राथमिक स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं होंगी शुरू, 5 वीं तक के सभी स्कूल बंद; जानिए CM आतिशी ने और क्या बताया
आज का मौसम, 15 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली एनसीआर में छाया घना कोहरा, यूपी-बिहार में सर्दी की एंट्री; जानें अपने शहर का मौसम
Delhi Metro पर यात्रा करने वाले ध्यान दें, येलो लाइन की सेवाएं 19 नवंबर तक रहेंगी प्रभावित
दिल्ली-NCR में ग्रैप-3 लागू, एक्यूआई ने बढ़ाई लोगों की चिंता; पढ़ें ताजा अपडेट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited