Gyanvapi Masjid Case : सुप्रीम कोर्ट में 16 अक्टूबर को होगी सुनवाई, मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट के फैसले को दी चुनौती

ज्ञानवापी मस्जिद मामला जिला अदालत से उच्च न्यायालय होते हुए सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा है। दोनों जगह से हिंदू पक्ष में आए फैसले के खिलाफ अंजुमन इंतजामिया कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिस पर सोमवार को सुनवाई होगी।

ज्ञानवापी मस्जिद

वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में अगली सुनवाई 16 अक्टूबर यानी सोमवार को होगी। हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा-12 सितंबर 2022 को वाराणसी जिला न्यायालय ने माना कि हमारा मुकदमा चलने योग्य है। इसी के खिलाफ अंजुमन इंतजामिया कमेटी ने हाई कोर्ट में चुनौती दी, जहां हाई कोर्ट ने भी इसे हमारे पक्ष में बरकरार रखा। अब इसी के खिलाफ अंजुमन इंतजामिया कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है जिस पर सोमवार को सुनवाई होगी।

संबंधित खबरें

ASI का सर्वे

दरअसल, ज्ञानवापी मस्जिद मामले में ASI का सर्वे चल रहा है। फिलहाल, किन्हीं कारणों से कोर्ट ने ASI को मस्जिद परिसर का सर्वे करने के लिए फिर से चार सप्ताह का वक्त पिछले सप्ताह दिया था। चार सप्ताह के बाद 2 नवंबर को ASI अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। अदालत ने सख्त लहजे में कहा था कि इसके बाद सर्वे करने का वक्त नहीं बढ़ाया जाएगा। चूंकि, ये दूसरा मौका था जब ASI ने कोर्ट से रिपोर्ट सौंपने की समयावधि बढ़ाने की मांग रखी थी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed