Varanasi: गंगा की लहरों से आसमां तक छाएगा मस्ती का आलम, काशी में हॉट एयर बैलून और बोट रेस का आयोजन 17 से

Varanasi Hot Air Balloon Festival and Boat race: बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में 17 जनवरी से भव्य हॉट एयर बैलून फेस्टिवल और बोट रेस का आयोजन होने जा रहा है। इस दौरान गंगा की लहरों से आसमां तक मस्ती का आलम छाएगा।

Varanasi Hot Air Balloon Festival and Boat race: बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में आए दिन ऐसे आयोजन होते हैं जो पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। काशी वासी इन आयोजनों को देखकर रोमांचित होते हैं। बनारस में 17 जनवरी से भव्य हॉट एयर बैलून फेस्टिवल और बोट रेस का आयोजन होने जा रहा है। इस दौरान गंगा की लहरों से आसमां तक मस्ती का आलम छाएगा। अगर आप काशी जाने का प्लान बना रहे हैं तो 17 जनवरी के बाद जाना ठीक रहेगा। हॉट एयर बैलून और बोट रेस आपकी यात्रा को और रोमांचित कर देगी।

कब से होगा हॉट एयर बैलून फेस्टिवल Hot Air Balloon Festival Date

काशी में आपको आसमान में हॉट एयर बैलून उड़ते दिखाई देंगे। इस बैलून में सवारी करके आप काशी की भव्यता को ऊपर आसमान से देख सकेंगे। वाराणसी में 17 से 20 जनवरी के बीच हॉट एयर बैलून उड़ान भरेंगे। उससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ 13 जनवरी को गंगा विलास और टेंट सिटी के उद्घाटन के मौके पर इन आयोजनों का भी शुभारम्भ करेंगे।

End Of Feed